Arya P.G. College, Panipat

बजट पर चर्चा विषय पर हुआ समूह विचार-विमर्श


Image

आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज अर्थशास्त्र विभाग की कौटिल्य इकोनॉमिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में बजट पर चर्चा विषय पर समूह विचार-विमर्श किया गया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने इस समूह विचार विमर्श के सफल आयोजन के लिए अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.सतवीर सिंह, प्रो. रमेश शिंगला, डॉ.रजनी शर्मा सहित अन्य स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है। विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़- चढ़कर भाग लेते रहना चाहिए। समूह विचार-विमर्श में गोल्स ऑफ अमृतकाल, पीएम गति शक्ति, इंक्लूसिव डेवलपमेंट, प्रोडक्टिव इन्हासमेंट, फाइनेंस इन्वेस्टमेंट नाम की 5 टीमों का गठन किया गया। इस समूह विचार-विमर्श में बजट के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। समूह विचार-विमर्श में विजेता टीम प्रोडक्टिव इन्हासमेंट रही। जिसमें बीए ऑनर्स अंतिम वर्ष की शीतल, बीए ऑनर्स द्वितीय वर्ष का छात्र अमन व छात्रा अंकिता और बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा शिविका मौजूद रही। एम.ए इकोनॉमिक्स प्रथम वर्ष की तान्या को बेस्ट स्पीकर चुना गया। बी.ए ऑनर्स तृतीय वर्ष की प्रिया को सांत्वना स्पीकर चुना गया। इस मौके पर डॉ.वर्षा, प्राध्यापिका अंजू, पारुल, करिश्मा, नेहा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।