Arya P.G. College, Panipat

हवन यज्ञ के साथ आर्य पीजी कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ शानदार आगाज


Image

बुधवार को आर्य पीजी कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आगाज हवन यज्ञ के साथ हुआ। आचार्य प्राज्ञा देव  ने हवन यज्ञ करवा कर विश्व की शांति की कामना की और एनएसएस शिविर का आगाज किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ दिनेश राणा एनएसएस कोऑर्डिनेटर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र  ने  शिरकत की और स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए दिनेश राणा ने कहा कि बच्चों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया और कहा कि वह अपना रोजगार लगाकर और दूसरे लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों को शिविर को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि हमारे कॉलेज की एनएसएस इकाई समय-समय पर पानीपत शहर व आस पास के गांवों में जाकर कई तरह के अभियान चलाती । उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना काल में इकाई द्वारा आक्सीजन सिलेंडर से लेकर मास्क बाँटने का काम भी बखूबी किया है। और हमारे कॉलेज के 50 स्वयंसेवक हर समय अपनी टीम के साथ रक्तदान करने के लिए भी तत्पर रहते हैं। आर्य पीजी कॉलेज के एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो.विवेक गुप्ता ने कॉलेज की एनएसएस इकाई के साल भर की एक्टिविटी को भी पेश किया, जिसमें उन सभी कार्य को दिखाया गया जो पिछले 1 साल के दौरान की गई । प्रोफेसर विवेक गुप्ता ने आगे जानकारी देते हुए यह भी बताया कि पानीपत से सटे गांव सिवाह में इस सात दिवसीय विशिष्ठ शिविर का आयोजन 16 से 22 फरवरी तक किया जा रहा है। अबकी बार शिविर का थीम “आत्मनिर्भर भारत-प्रगतिशील व समृद्ध भारत” है। शिविर में स्वयं सेवक गाँव के लोगों को आत्मनिर्भर व हम अपने देश को समृद्ध कैसे बनाए विषय पर जागरूक करेंगे व साथ ही साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल बचाओ, सफाई अभियान के साथ कई और विषयों पर लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई ने सिवाह गाँव को गोद लिया हुआ है। जिसमें इकाई समय-समय पर सिवाह गाँव में जाकर कई प्रकार के अभियानों के तहत महिलाओं, बच्चों, युवाओं व वृद्ध लोगों को भी भिन्न भिन्न विषयों पर जागरूक करने का काम करती है। इस मौके पर महाविद्यालय में पौधारोपण भी किया गया जिसमें बच्चों के साथ-साथ प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता, मुख्य अतिथि दिनेश राणा ने भी पौधा रोपित किया। मंच संचालन डॉ.मनीषा ढूढ़ेजा , पलक व सृष्टि ने किया| एनएसएस कैंप के पहले दिन पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनके परिणाम इस प्रकार रहे- पोस्टर मेकिंग में बी. कॉम आनर्स अंतिम वर्ष की सलोनी प्रथम, बी.कॉम अंतिम वर्ष से गगनदीप द्वितीय व बी.ए अंतिम वर्ष की ज्योति ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्लोगन लेखन में बी. ए अंतिम वर्ष की रीना प्रथम, बी.ए द्वितीय वर्ष की जिज्ञासा द्वितीय व बी.कॉम तृतीय वर्ष  की छात्रा निशु ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर प्रो. पंकज चौधरी, सोनू ढूल, प्राध्यापिका अंजली, सीखा समेत अन्य मौजूद रहे।