Arya P.G. College, Panipat

इंटर जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज ने 194 रनों से दी आई.बी कॉलेज को करारी शिकस्त


Image

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के अंतर्गत होने वाली ग्रुप बी की इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच का आयोजन स्थानीय अमिगोज क्रिकेट एकेडमी मैं करवाया गया।  फ़ाइनल मैच में आर्य कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आई. बी कॉलेज,पानीपत को 194 रनों से करारी शिकस्त देकर एकतरफा जीत हासिल की। आर्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही उन्होंने कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, प्राध्यापक डॉ.राजेश टूर्ण, कोच राजेन्द्र देशवाल व सचिन को इस शानदार जीत के लिए बधाई दी। वहीं आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने अपने बधाई संदेश में पूरे आर्य कॉलेज परिवार को इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी। और कहा कि आने वाले समय में भी आर्य कॉलेज के खिलाड़ी कॉलेज और ज़िले के साथ-साथ अपने राज्य और देश का भी नाम रोशन करेंगे ।

प्राचार्य डॉक्टर जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अमिगोज क्रिकेट अकादमी, पानीपत में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र द्वारा इंटर कॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया है| जिसके फ़ाइनल मैच में आर्य कॉलेज के खिलाड़ियों ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 274 रन बनाए। वहीं आई.बी कॉलेज की टीम मात्र 69 रन पर ही ढेर हो गई। आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शिवम त्यागी ने 107 रन व गिब्स दहिया ने 74 रन बनाए| वहीं खिलाड़ी विक्की ने दो विकेट लेकर जीत में अपनी अहम भूमिका निभाई। साथ ही डॉ. जगदीश गुप्ता ने ये भी बताया की लीग मैच कुरुक्षेत्र के किरमच गाँव के मैदान में खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है| आर्य कॉलेज के विद्यार्थी केवल शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में ही नहीं बल्कि खेलों के क्षेत्र में भी कॉलेज और अपने जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।