Arya P.G. College, Panipat

क्रांतिकारी आंदोलन और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम विषय पर वेबिनार का आयोजन


Image

आर्य पीजी कॉलेज के इतिहास विभाग, एफडीपी व आईक्यूएसी सेल संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन करवाया गया। वेबिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद, दिल्ली से डॉ. राजेश कुमार रहे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि कॉलेज में पिछले 2 सप्ताह से विद्यार्थियों व प्राध्यापकों के लिए अलग-अलग विषयों पर वेबिनारों का आयोजन करवाया जा रहा है, जिससे सभी को अपने विषयों के साथ-साथ और भी बहुत सारी नई-नई जानकारियां मिल रही है।

मुख्य वक्ता डॉ. राजेश कुमार ने अपने संबोधन बताया की किस प्रकार क्रांतिकारियों ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को एक वैचारिक, सामाजिक और सांस्कृतिक आधार प्रदान किया, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किन-किन तरीकों से क्रांतिकारी ब्रिटिश साम्राज्यवाद के विरुद्ध लडाई रहे थे और भारतीय समाज में अपना योगदान दे रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि गदर आंदोलन जो पंजाब और विदेशों में भारत को स्वतंत्र करवाने के लिए चलाया गया। इसी प्रकार बंगाल और महाराष्ट्र में स्वदेशी आंदोलन को मजबूत बनाया और चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह के द्वारा हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के द्वारा इस विचार को प्रस्तुत किया की आजादी उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। और उसको हासिल करने के लिए जन चेतना की आवश्यकता है। इसके साथ-साथ आजादी के बाद कौन सा भारत होगा, उसमें गरीब और मजदूर के साथ किस प्रकार का व्यवहार होगा इस पर भी उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही उन्होंने सत्ता परिवर्तन के साथ-साथ क्रांतिकारी, सामाजिक और राजनीतिक व्यवस्था के बदलाव पर भी जोर दे रहे थे, इन्हीं सब कारणों के कारण क्रांतिकारियों का योगदान और इतिहास बम और पिस्तौल की बजाए वैचारिक है। इस अवसर पर डॉ. विजय सिंह, प्रो. सतबीर सिंह व प्रो. पंकज चौधरी, विकास काठपाल, प्राध्यापक अकरम, प्राध्यापिका नाजीमा, अंजू शर्मा समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।