Arya P.G. College, Panipat

लर्निंग इंग्लिश एज सैकेंड लैंग्वेज विषय पर हुआ विस्तार व्याख्यान का आयोजन


Image

आर्य कॉलेज के अंग्रेजी विभाग, एफडीपी सेल व आईक्यूएसी सेल द्वारा एक दिवसीय ऑनलाइन विस्तार व्याख्यान का आयोजन करवाया गया। वेबिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर दयाल सिंह कॉलेज, दिल्ली से डॉ. दिनेश पंवार रहे। कॉलेज की आईक्यूएसी सेल के समन्वयक प्रो. सतबीर सिंह ने मुख्य वक्ता का वेबिनार में आने पर शब्दों के माध्यम से स्वागत कर आभार व्यक्त किया व साथ ही इंग्लिश विभाग की  भागाध्यक्षा डॉ. अनुराधा सिंह व उनके पूरे स्टाफ सदस्यों का वेबिनार का सफल आयोजन करवाने पर बधाई दी।

मुख्य वक्ता डॉ. दिनेश पंवार ने अपने संबोधन में बताया कि अंग्रेजी भाषा भारत के साथ- साथ पूरी दुनिया में दूसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। उन्होंने अपने वक्तव्य में प्रतिभागियों को अंग्रेजी भाषा को आसानी से सीखने गुर बताए और यह भी बताया की इंग्लिश भाषा को हम कैसे सुन कर आसानी से समझ,बोल लिख सकते हैं डॉ. अनुराधा सिंह ने बताया की आज का वेबिनार सभी प्रतिभागियों के लिए ही जानकारी भरा रहा। उन्होंने कहा इस कोरोना काल में इस तरह के वेबिनार सभी के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आज के वेबिनार में लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। डॉ. अनुराधा ने वेबिनार को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एफडीपी सेल के समन्वयक प्रो. पंकज चौधरी व विकास काठपाल समेत सभी प्रतिभागियों का भी धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ. मीनल तालस, डॉ. सोनिया सोनी, प्राध्यापिका सुमन शिंगला, अकरम समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।