Arya P.G. College, Panipat

अंतरराष्ट्रीय रेडियो दिवस के अवसर पर हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


Image

शनिवार को आर्य पीजी कॉलेज के जनसंचार विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय रेडियो दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र के जनसंचार विभाग के प्रो. डॉ. आबिद अली ने शिरकत की। कार्यशाला में जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों के साथ-साथ कॉलेज प्राध्यापकों ने भी हिस्सा लिया।

कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराधा सिंह ने मुख्य अतिथि का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कर आभार व्यक्त किया और साथ ही जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण, डॉ. रीतु मढाढ, संदीप जौश व विवेक शर्मा सहित सभी स्टाफ को कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

कॉलेज के इतिहास विभाग के डॉ. विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की हर वर्ष 13 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय रेडियो दिवस मनाया जाता है इसी अवसर कॉलेज के जनसंचार विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यार्थियों ने वॉइस मॉड्यूलेशन के बारे में जाना। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय रेडियो हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है और खासकर जब से एफएम रेडियो की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा आज हम अपनी गाडी में बैठे-बैठे ही मनोरंजन के साथ-साथ शहर व पूरे देश व दुनिया की जानकारी लेते रहते हैं, आज मोबाइल फोन में रेडियो के साथ-साथ पॉडकास्ट ने भी अपनी अच्छी खासी जगह बना ली है। जनसंचार के जो विद्यार्थी अपना भविष्य रेडियो में बनाना चाहते है उनके पास रेडियो में जाने का बहुत बड़ा क्षेत्र है।

मुख्य वक्ता डॉ. आबिद अली ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में रेडियों सबसे विश्वसनीय माध्यम है। उन्होंने आवाज के महत्व को बहुत अच्छे से विद्यार्थियों को बताया की कैसे आप अपनी आवाज से अपना भविष्य संवार सकते हैं। साथ ही यह भी बताया कि सांउड केवल रेडियो के क्षेत्र में ही नहीं, हर क्षेत्र में इसका प्रयोग होता है। उन्होंने कई ऑडियो व विडियो के जरिए बताया की आवाज कैसे-कैसे हमारे तन व मन को शांति प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि कई गंभीर बीमारियों का इलाज भी कई प्रकार की साउंड थेरेपी से संभव है।

डॉ. दिनेश गाहल्याण ने बताया की विभाग द्वारा समय-समय ऐसी कार्यशालाओं, सेमीनारों व विस्तार व्याख्यानों का आयोजन करवाया जाता रहता है, जिससे विद्यार्थियों को मीडिया के क्षेत्र की बारीकियों ज्ञान हो सके। उन्होंने बताया की विभाग में विद्यार्थियों को थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज देने के लिए विभाग द्वारा प्रिंट मीडिया के लिए कॉलेज का न्यूज लेटर प्रेरणा प्रकाशित किया जाता है, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए कॉलेज का यूट्यूब चैनल एसीपी नेटवर्क और रेडियो प्रेरणा विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है।

इस अवसर पर डॉ. विजय सिंह, डॉ. कंचन प्रभाति, डॉ. शालिनी, गोपाल मलिक, सुनील सरोहा, चित्रांश, शशी रोहिला, अतुल त्यागी, डॉ. दिनेश गाहल्याण, डॉ. रीतु मढाढ, विवेक शर्मा समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे