Arya P.G. College, Panipat

वाणिज्य विभाग द्वारा करवाया गया एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन


Image

शुक्रवार को आर्य पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग व एफडीपी सेल के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन करवाया गया। सेमिनार में विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राध्यापकों ने भी बढचढ कर भाग लिया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ. प्रेरणा डावर सलूजा गीता विश्वविद्यालय नौल्था, पानीपत ने शिरकत की। कॉलेज की फैशन डिजाइनिंग विभाग की अध्यक्ष डॉ. संतोष टिक्कू ने मुख्य अतिथि का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत कर अभिनंदन किया व साथ ही वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मधु गाबा समेत पूरे वाणिज्य विभाग के स्टाफ सदस्यों को सेमिनार के सफल आयोजन पर  बधाई दी।


डॉ. संतोष टिक्कू ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमें किसी भी हाल में हित्तोसताहीत नहीं होना चाहिए,और अपनी कमियों से सीख लेकर आगे बढना चाहिए व लाइफ में आगे बढते हुए थोडे बहुत रिश्क से डरना नहीं चाहिए।


मुख्य वक्ता डॉ. प्रेरणा डावर सलूजा ने अपने संबोधन बताया कि आपको अपने लक्ष्य को पाने में बहुत सी मुश्किलें आयेंगी पर अपनी पूरी निष्ठा के साथ आगे बढते रहें। उन्होंने कहा कि जो लोग आपको नीचा दिखाते हैं वो ही आपको ज्यादा प्रेरणा देते हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि हम खुद अपने भाग्य के लेखक हैं, हमें एक बच्चे की तरह बार-बार कोशिश करती रहनी चाहिए और खुद पर विश्वास बनाए रखना चाहिए।


एफडीपी सेल के समन्वयक प्रो. पंकज चौधरी ने मुख्य वक्ता का और सभी प्राध्यापकों व विद्यार्थियों का सेमिनार में भाग लेने पर धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह के सेमीनारों से विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राध्यापकों को भी बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है।


इस असवर प्रो. आस्था गुप्ता, विवेक गुप्ता, डॉ. मनीषा ढूढेजा, प्रो. राजेश गर्ग, प्राध्यापिका प्रिया गुप्ता, प्रो. पंकज चौधरी समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।