Arya P.G. College, Panipat

पोजिटीव साइकॉलजी गैटींग प्रीपेयरड फॉर एडल्ट वर्ल्ड विषय पर हुआ वेबीनार का आयोजन


Image

वीरवार को आर्य पीजी कॉलेज की महिला विकास सेल,कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ व फैकल्टी डेवलपमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में पोजिटीव साइकॉलजी गैटींग प्रीपेयरड फॉर एडल्ट वर्ल्ड विषय पर वेबीनार का आयोजन करवाया गया। वेबीनार में मुख्य वक्ता के तौर पर

पानीपत आयकर विभाग की आयुक्त मोनिका राणा ने शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ता का शब्दों के माध्यम से स्वागत कर अभिनदंन किया और वेबीनार के सफल आयोजन के लिए कॉलेज के महिला विकास सेल,कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ व फैकल्टी डेवलपमेंट सेल की समंवयक डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ. मीनल तालस, प्रो. पंकज चौधरी को बधाई दी।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा हमें अपनी सोच हमेशा सकारात्मक रखनी चाहिए, युवाओं को समाज को जागरूक करने की पहल करनी चाहिए। समाज में किसी भी तरह की मुख्य वक्ता मोनिका राणा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें समाज में हमेशा समन्वय बनाए रखना चाहिए, महिलाओं और पुरूषों को अपने-अपने मुख्य अधिकार और कानूनों की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जॉब जाने से युवाओं को निराश नहीं होना है बल्कि और ज्यादा जोश के साथ मेहनत कर अपने लक्ष्य की तरफ बढना है। वर्तमान का भाग दौड से भरा जीवन मानसिक तनाव पैदा करता है। जोकि मनुष्य के व्यवहार में अनेक प्रकार की विकृतियों के रूप में दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि इन से बचने का एक मात्र उपाए जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी रूची के अनुसार आगे बढना है। शिक्षा, कैरियर, वैवाहिक जीवन इत्यादि ऐसे विषय हैं जिनमें रूची और प्रबंधन की आवश्यकता होती है।

साथ ही कहा कि वर्तमान की शिक्षा सिर्फ किताबी शिक्षा ना बने बल्कि महाविद्यालय स्तर पर ही छात्र, छात्राओं को कौशल युक्त भाषा व्यवहार,भिन्न विषयों से संबधित ज्ञान, खुली मानसिक दक्षता विकसित कर चुनौतिपूर्ण समय के लिए तैयार किया जाना चाहिए। एफडीपी सेल के समंवयक प्रो. पंकज चौधरी ने वेबीनार के समापन पर मुख्य वक्ता मोनिका राणा का आभार वयक्त किया। उन्होंने बताया कि वेबिनार में हरियाणा,पंजाब, दिल्ली व राजस्थान के विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के लगभग 200 प्राध्यापकों ने भाग लिया।

इस अवसर डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ. मीनल तालस, प्रो. पंकज चौधरी, विकास काठपाल समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।