Arya P.G. College, Panipat

आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के 61 स्वयंसेवकों के कार्य को विश्वविद्यालय द्वारा सराहा गया


Image

आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के 61 स्वयंसेवकों को एन एस एस विभाग, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय ने भारत सरकार द्वारा जारी किए गए मेरिट प्रमाण पत्र  प्रदान किए। कार्यक्रम अधिकारी प्रो विवेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019 से 2021 तक इन स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्य का मूल्यांकन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा किया गया व तत्पश्चात उस कार्य को उत्कृष्ट मानते हुए इन विद्यार्थियों को ये प्रमाण-पत्र जारी किए गए। इस कोरोना के मुश्किल दौर में इन विद्यार्थियों ने समाज में जागरूकता लाने से लेकर राशन, मास्क व सैनिटाइजर वितरित करना, घर -घर ऑक्सीजन सिलिंडर पहुँचाने में प्रशासन का सहयोग करना, कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन इत्यादि कार्य किए। इसके अतिरिक्त समय - समय पर रक्तदान कर इस यज्ञ में आहुति डाली। अन्य प्रमुख कार्यों में वृक्षारोपण, जल संरक्षण, बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ, पोषण अभियान, स्वच्छता अभियान, राष्ट्र-दिवसों को मनाना शुमार है। उन्होंने बताया कि आर्य महाविद्यालय की एन एस एस इकाई समाज सेवा करने में सदैव अग्रणी रहती है व इसके लिए हम सदैव प्रतिबद्ध हैं।


प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र वितरित करते हुए बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय स्वयंसेवकों की मेहनत व एनएसएस अधिकारी प्रो विवेक गुप्ता व डॉ मनीषा डुडेजा के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी इस प्रमाण-पत्र का आगे चलकर विद्यार्थियों के करियर व जॉब में विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि ये स्वयंसेवक एनएसएस के उद्देश्य 'स्वयं से पहले आप' को पूर्ण रूप से चरितार्थ कर रहे हैं।