Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज के भौतिकी विज्ञान विभाग द्वारा हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन


Image

पानीपत: 6 अक्तूबर 2018

आर्य कॉलेज के भौतिकी विज्ञान विभाग  के तत्वावधान में स्लोगन लेखन,पोस्टर मेकिंग व पी.पी.टी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय के  लगभग  100 विघार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।


आयोजन में महाविघालय की उप-प्राचार्य डॉ. संतोष टिक्कू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए भौतिकी विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.अजय गर्ग सहित अन्य स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी।


प्रतियोगिता में विघार्थियों द्वारा विज्ञान के क्षेत्र से सबंधित विषयों बल्यू ब्रेनस, इथानॉल एन फयूल पर पी.पी.टी के माध्यम से अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी। प्रतिभागियों ने योगा डीसास्टर मैनेजमैंट,ई-ट्रांजेक्शन विषयों पर स्लोगन व पोस्टर बनाए गए।


प्रतियोगिता के अंतर्गत पावर पॉइट प्रेजेशटेशन में बीएस.सी अंतिम वर्ष की छात्रा रितिका ने प्रथम स्थान, बीएस.सी. द्वितीय वर्ष के छात्र गौरव ने द्वितीय स्थान और बीएस.सी प्रथम वर्ष से संयम ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में शुभम  ने प्रथम और निशु ने द्वितीय स्थान हासिल किया। भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. अजय गर्ग ने विघार्थियों को विज्ञान के नवीन विषयों से अवगत कराया और कहा कि हमें इस के तरह के आयोजनों में बढ़-चढ़ कर भाग  लेना चाहिए। इस अवसर पर प्राध्यापिका शिखा गर्ग, प्रो. चित्रांश,शशि, अतुल, हिमांशु, प्राध्यापिक अंजू, पूनम, सविता, अंकिता,पायल,महक, शिखा,मधु,मोनिका सहित अन्य मौजूद रहे।