Arya P.G. College, Panipat

ओपन एक्सेस ई रिसोर्सेज विषय पर हुआ विस्तार व्याख्यान का आयोजन


Image

वीरवार कोआर्य कॉलेज की रिसर्च सेल, एफडीपी सेल व आईक्यूएसी सेल के संयुक्त तत्वावधान में ओपनएक्सेस ई रिसोर्स विषय पर हुआ विस्तार व्याख्यान का आयोजन करवाया गया। विस्तारव्याख्यान में विद्यार्थियों के साथ-साथ कॉलेज के प्राध्यापकों नेभी भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय,जींद के लाईब्रेरीयन डॉ. अनिल कुमार रहे। कॉलेजप्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार का कॉलेज प्रांगणमें पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कर अभिनंदन किया व साथ ही कॉलेज केलाइब्ररेरी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. हरविंद्र कौर, सीमा देवी, सुनील कुमार, अमित शर्मा समेत सभी स्टाफसदस्यों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

कॉलेजप्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि पुस्तकालय किसी भी शिक्षण संस्थानकी हृदय और आत्मा है,पुस्तकालय ज्ञान का प्रसार करता है और इसके कई उपयोग हैं।इसके उपयोग के आधार पर ही इसकी कई श्रेणियां भी हैं।

मुख्य वक्ताडॉ. अनिल कुमारने अपने वक्तव्य में ओपन एक्सेस ई रिसोर्स के बारे में विस्तार से बताया, और यह भी बताया की ई पीजी पाठशाला, एनपीटीईएल,स्वायाम, एनडीएलआई, स्वयंप्रभा,डोब, शोधगंगा व प्रोजेक्ट गुटनबर्ग जनरलफाइडिंग टूल की सहायता से भी बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  

इस अवसर परडॉ. गीतांजली धवन, डॉ. मधु गाबा, डॉ.बलकार सिंह, प्रो. रमेश शिंगला, डॉ. शिव नारायण, डॉ. संदीप गुप्ता, प्रो. राजेश गर्ग, एफडीपी सैल के समन्वयक प्रो. पंकज चौधरी, विकास काठपाल समेत सभी स्टाफसदस्य मौजूद रहे।