Arya P.G. College, Panipat

वर्क एथिक्स एंड कम्युनिकेशन विषय पर हुआ वेबिनार आयोजन


मंगलवार को आर्य पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा वर्क एथिक्स एंड कम्युनिकेशन विषय पर वेबिनार का आयोजन करवाया गया। वेबिनार में मुख्स वक्ता के तौर पर कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के अंग्रेजी विभाग के रिटायर्ड प्रो. डॉ. दिनेश दधीचि रहे। वेबिनार में कॉलेज के लगभग 150 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने शब्दों के माध्यम से मुख्य वक्ता का स्वागत कर अभिनंदन किया और वेबीनार के सफल आयोजन के लिए कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराधा सिंह व सभी स्टाफ सदस्योंको बधाई दी।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि किसीभी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए संचार कौशल बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कियदि आप संवाद करने में अच्छे हैं, तो एक अच्छा मौका है कि आप अपने कैरियर में जल्दी आगेबढेंगे।

मुख्य वक्ता दिनेश दधीचि ने अपने संबोधन में कहा कि जहां आपका कार्य स्थल होता है वहां पर संचार कौशल का बहुत अधिक महत्व रखता है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार से अपनी बात को प्रभावीरूप से लोगों के सामने रखें। उन्होंने संचार कौशल के विभिन्न प्रकार के बारे में विद्यार्थियोंको अवगत करवाया।

डॉ. अनुराधा सिंह ने कहा कि इस प्रकारके वेबिनार से विद्यार्थियों को नया सीखने को मिलता है, और विद्यार्थियों को अपने विषय के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी मिलताहै।

इस अवसर इस अवसर पर डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ. मीनल तालस, डॉ. सोनिया सोनी, प्राध्यापिका सुधी कपूर, नेहा, सुमन सिंगला, अकरम समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूदरहे।