Arya P.G. College, Panipat

75 करोड़ सूर्यनमस्कार अभियान में सहभागी बना आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय


Image

राष्ट्रीय योगासन क्रीडाफेडरेशन, पंतजलि योगपीठ, क्रीड़ा भारती वहरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वावधान में जनवरी व फरवरी माह में आज़ादी काअमृत-महोत्सव के अंतर्गत 75 करोड़सूर्यनमस्कार अभियान चलाया जा रहा है । इस उपलब्धि को गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड्स मेंभी दर्ज किया जा चुका है। इस अभियान में आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एन.एस.एसइकाई द्वारा भाग लेकर 15 जनवरी से 4 फरवरी तक अपनासहयोग किया जा रहा है। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने इस अभियान के सफल आयोजन केलिए कॉलेज  एन.एस.एस इकाई के प्रभारीप्रो.विवेक गुप्ता व डॉ.मनीषा डुडेजा को बधाई दी। उन्होंने अपने बधाई संदेश मेंकहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ बुद्धि का निवास होता है व इस प्रकार केआयोजनों से हम सब मिलकर राष्ट्र निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग दे सकते हैं।

प्रो. विवेक गुप्ता नेजानकारी देते हुए बताया कि आज महाविद्यालय में सामूहिक रूप से ऑफलाइन सूर्य नमस्कारका अभ्यास किया गया। सूर्य नमस्कार अभियान में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों कोप्रशस्ति-पत्र भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान में महाविद्यालय के सभीस्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाकर ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम सेभाग लिया। आज हरियाणा योग आयोग पानीपत से मुख्य योग प्रशिक्षक व पतंजलि योग समिति, जिला पानीपत केप्रभारी अशोक अरोड़ा ने मुख्य रूप से शिरकत की। उन्होंने सभी को सूर्य नमस्कार केसाथ-साथ योगासन व प्राणायाम करवाया।

उन्होंने भस्त्रिकाप्राणायाम, कपालभाती, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी व अन्यप्राणायामों का अभ्यास करवाते हुए इसके लाभ भी बताए। उन्होंने सभी को प्राकृतिकचिकित्सा व एक्यूप्रेशर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी।

प्रो. विवेक गुप्ता नेबताया की कल इस अभियान का समापन किया जाएगा। मंच संचालन प्रो. विवेक गुप्ता नेकिया व डॉ.मनीषा डुडेजा ने  सभी का आभारव्यक्त किया।