Arya P.G. College, Panipat

महान भारतीय गणितज्ञ माधव के सम्मान में हुआ ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन


Image
आज आर्य स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के गणित विभाग व टाटा इंस्टीट्यूट फ़ॉर फंडामेंटल रिसर्च एवम डिपार्टमेंट ऑफ अटॉमिक एनर्जी, मुम्बई के संयुक्त तत्वावधान में  प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी महान भारतीय गणितज्ञ माधव के सम्मान में ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।
प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय गणितज्ञ माधव जी का गणित के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान रहा, उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ऑनलाइन माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया है, इससे विद्यार्थियों को घर बैठे ही कुछ नया सीखने का अवसर मिलता है। उन्होंने प्रतियोगिता के हरियाणा रीजनल को-ऑर्डिनेटर व गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शिव नारायण सहित अन्य स्टॉफ सदस्यों को ऑनलाइन प्रतियोगिता के सफल आयोजन की  शुभकामनाएं दी साथ ही विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की भी कामना की। उन्होंने बताया कि लगातार चार वर्षों से हरियाणा के लिए इस प्रतियोगिता को आयोजित करवाने का सौभाग्य आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय को प्राप्त हुआ है। इस वर्ष भी विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य गणित के क्षेत्र के असीमित आयामों से विद्यार्थियों को रुबरू करवाना है।
हरियाणा के रीजनल को-ऑर्डिनेटर डॉ.शिवनारायण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेताओं को गणित के क्षेत्र में शोध कार्य के लिए  प्रतिभाओं को अवसर एवम छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं को करवाने से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास होता है।