Arya P.G. College, Panipat

महाविद्यालय प्रांगण में मन्त्रोचारण से हुआ नए साल का आगाज


Image

शनिवार को आर्य पीजी कॉलेज में नए वर्ष की शुरूआत मंत्रों उच्चारण के साथ हुई। महाविद्यालय की यज्ञशाला में हवन का आयोजन किया गया, कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता, आर्य समाज बडा बाजार के प्रधान अजय गर्ग व प्राध्यापकों के साथ-साथ विद्याथिर्यों ने भी हवन में आहुति डालकर सभी के लिए मंगलकामना की। आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य, वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिंगला समेत पूरी प्रंबधन समिति ने पूरे आर्य कॉलेज परिवार को बधाई दी व सभी के लिए मंगलकामना की और अपना शुभकामना संदेश भेजा।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी को नव वर्ष 2022 की शुभकामनाएं दी और कहा कि वर्ष 2022 महामारी से मुक्त हो, और सभी के जीवन में बहुत सी नई खुशियाँ, अच्छा स्वास्थय और बहुत सारे शुभ समाचार लेकर आए। उन्होंने विद्याथिर्यों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपनी पढाई के साथ-साथ समासायिक विषयों से संबधित पुस्तके भी अवश्य पढें और साथ ही कुछ समय खेलों के लिए भी जरूर निकालें। खेलनें से हमारा शरीर तो स्वस्थ रहता ही है साथ मन भी प्रफुलित रहता है। आर्य समाज बडा बाजार के प्रधान अजय गर्ग ने सभी विद्याथिर्यों को अपना बधाई संदेश दिया और आहवान किया कि सभी विद्यार्थी इस वर्ष पढाई के साथ-साथ समाज हित के कार्य भी अवश्य करें और समाज में जागरूता लाने का प्रयास करें। इस अवसर पर कॉलेज सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।