Arya P.G. College, Panipat

आर्य महाविद्यालय में सात दिवसीय एन.सी.सी. शिविर का हुआ शुभारंभ


Image
आर्य महाविद्यालय के प्रांगण में आज शुक्रवार को 12 हरियाणा बटालियन एन.सी.सी. सोनीपत के द्वारा सात दिवसीय एन.सी.सी. शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर के सफल आयोजन के लिए कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कॉलेज एन.सी.सी. इकाई के समन्वयक डॉ. शिवनारायण व डॉ. विजय सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने महाविद्यालय प्रांगण पहुंचने पर सभी अतिथियों व कैडेट्स का आभार व्यक्त किया और कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिविर में सोनीपत और पानीपत के 6 महाविद्यालयों के लगभग 600 एन.सी.सी. कैडेट्स ने भाग लिया। शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर लैफ्टिनेट कर्नल अनुज मान व कमान अधिकारी कर्नल एस.के. सूद मौजूद रहे। लैफ्टिनेट कर्नल अनुज मान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस एन.सी.सी. शिविर में ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट, वेपन ट्रैनिंग व मैप रीडिंग इत्यादि गतिविधियां करवाई जाएंगी साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों से कैडेट्स के अंदर अनुशासन की भावना उत्पन्न होती हैं और नया सीखने का अवसर मिलता है। उन्होंने आहवान किया कि हमें मिलकर देश के प्रति समर्पण की भावना के साथ देश सेवा करते रहना चाहिए।
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि इस तरह के शिविरों के आयोजनों से कैडेट्स में अनुशासन व भाईचारे की भावना तो पैदा होती ही है साथ ही जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के एन.सी.सी. अधिकारी व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।