Arya P.G. College, Panipat

अंतर जिला विज्ञान प्रदर्शनी में आर्य कॉलेज के संजीव व नेहा मलिक प्रथम


Image

मडलौडा के राजकीय महिला महाविद्यालय में 30 नवंबर को विज्ञान विभाग द्वारा अंतर जिला विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, प्रदर्शनी में आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बुधवार को विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया व विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन के लिए उनको बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना। साथ ही उन्होंने रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल वर्मा समेत सभी स्टाफ़ सदस्यों को भी बधाई दी।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 नवंबर को मडलोड़ा के राजकीय महिला महाविद्यालय व हरियाणा उच्चतर शिक्षा निदेशालय,पंचकुला के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में पानीपत व करनाल जिले के कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। रसायन प्रदर्शनी प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज के बी. एससी द्विवीतिय वर्ष के छात्र संजीव व छात्रा नेहा मलिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को नया सीखने को मिलता है। विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष् डॉ. अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र संजीव और नेहा मलिक ने प्रदर्शनी में एडूलटरेशन इन मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्शन में अपनी प्रदर्शनी प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार, प्राध्यापिका सुदेश, मोनिका शर्मा, प्रिया शर्मा, साक्षी सैनी, वंदना सैनी, खुशबु, निशा शर्मा, यमीन, आरती शर्मा व सुखबीर समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।