Arya P.G. College, Panipat

राजकीय महाविद्यालय इसराना में आयोजित होगा करनाल जॉन का युवा महोत्सव


Image

बुधवार को आर्यपीजी कॉलेज में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र के युवा एंव सांस्कृतिक विभागके संयुक्त तत्वावधान में करनाल जॉन में आयोजित होने वाले युवा महोत्सव को लेकर बैठकका आयोजन किया गया। बैठक में कुरूक्षेत्र विश्विवद्यालय के युवा एंव सांस्कृतिक विभागके डायरेक्टर डॉ. महासिंह पुनीया के साथ-साथ करनाल व पानीपत जिले के लगभग 20 महाविद्यालयोंके प्राचार्यों व प्राध्यापकों ने भी शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता नेसभी अतिथियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया व बैठक के सफल आयोजन केलिए कॉलेज के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के विभागाध्यक्ष् डॉ. रामनिवास सिंह, प्राध्यापिकामिनाक्षी चौधरी समेत उनकी पूरी टीम को बधाई दी।

कॉलेज प्राचार्यडॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देत हुए बताया कि आज की बैठक 2021-22 सत्र में करनाल जॉनमें आयोजित होने वाले युवा महोत्सव लेकर आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से ये निर्णयलिया गया कि इस सत्र का युवा महोत्सव पानीपत जिले के इसनाना के राजकीय महाविद्यालयमें आयोजित किया जाएगा। डॉ. गुप्ता ने यह भी बताया कि आने वाली 18 से 20 दिसंबर कोयुवा महोत्सव होने की संभावना है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी कॉलेजों से आए प्रभारियोंने ये विश्वास दिलाया की युवा महोत्सव में विद्यार्थी बडचड कर भाग लेंगें व करनाल जॉनके युवा महोत्सव को मिलकर सफल बनाएगें।

कुरूक्षेत्रविश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र के युवा एंव सांस्कृतिक विभाग के डायरेक्टर डॉ. महासिंहपुनिया ने बताया कि हम जनवरी माह की  11 तारीख2022 को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के शुभावसर पर कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के सबसे बडे उत्सव रत्नावली महोत्सव को आयोजित करने पर भी विचार कर रहे हैं।साथ ही डॉ. पुनिया ने यह भी बताया की इस बार के युवा महोत्सव में फाइन आर्ट व लिटरेरीकी विधाएं फिर से जोड दी गई हैं। उन्होंने यह भी बताय कि सभी जॉनों के युवा महोत्सवआयोजित होने के पश्चात कुरूक्षेत्र विश्विवद्यालय के युवा एंव सांस्कृतिक विभाग द्वाराफाइन आर्ट, लिटरेरी व हरियाणा प्रदेश के प्रसिद् नृत्य लूर पर एक सप्ताह की वर्कशापका आयोनज कुरूक्षेत्र विश्विवद्यालय में करवाया जाएगा।

इस अवसर परएसडी कॉलेज पानीपत से डॉ. सुषमा, डीएवी पीजी कॉलेज करनाल से डॉ. जितेन्द्र, डॉ. पूनम,गुरू बर्मानंद कॉलेज कुराना के इंचार्ज सतीश, खालसा कॉलेज करनाल के प्राचार्य डॉ. मेजरसिंह, आईबी कॉलेज पानीपत से डॉ. निदान सिंह, डॉ.सुनीत शर्मा, देवी लाल कॉलेज पानीपतके प्राचार्य डॉ. ढिल्लो, राजकीय महाविद्यालय इसराना से प्राचार्य डॉ. सतीश, डॉ. पवन,राजकीय महाविद्यालय बापौली से प्रो. मगंल सेन समेत अन्य मौजूद रहे।