Arya P.G. College, Panipat

कम्प्यूटराईज एकाऊटिंग टैली पर ओरिटेंशन सैशन का आयोजन


Image

आर्य कॉलेज की करियर गाइडैंस एण्ड प्लैसमेंट सैल व कॉमर्स विभाग द्वारा कंप्यूटराइज्ड एकाउटिंग टैली पर औरिटेंशन स्तर का आयोजन किया गया। जिसमें टैली एजुकेशन प्रा. लिमिटेड बैंगलुरू व इनोवेटिव एकेडमी से दीपांशु ग्रोवर व राहुल धरेजा पहुँचे। कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर प्राचार्य द्वारा दोनों का स्वागत किया गया।

कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के प्रधान सुरेन्द्र सिंगला, महासचिव कमल किशोर व ट्रेजरर पीयूष आर्य ने इस कार्यक्रम के लिए प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता, विभागाध्यक्ष डॉ. मधु गाबा, करियर गाइडैंस एण्ड प्लैसमैंट सैल इंचार्ज आस्था गुप्ता व समन्वयक प्रो. पकंज चौधरी को बधाई दी।

डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि कॉलेज में कई प्रकार के वैल्यु ऐडड कोर्स शुरू किए गए है। इसके लिए कॉलेज ने कई संस्थानों से एम.ओ.यू साइन किऐ है। ताकि टैली सिखकर विद्यार्थी एकाउंटिंग व टैक्सेशन के बारे में व्यवाहरिक ज्ञान प्राप्त कर सके। इन कोर्सेस को करने के बाद विद्यार्थी को जॉब मिलना आसान हो जाएगा। दिपांशु ग्रोवर व राहुल धरेजा ने टैली के नए वर्जन के बारे में व कौन-कौन से सैगमेंट में टैली पर काम किया जा सकता है, के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि दुनिया में टॉप-3 में टैली ही कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग के लिए प्रयोग किया जाता है। टैली के अंदर क्या-क्या टॉपिक कवर किए जाएंगे, इसके बारे में भी बताया।

प्रो. आस्था गुप्ता व प्रो. पंकज चौधरी ने बताया कि विद्यार्थियों में स्किल विकसित करने के लिए 12 तरह के वैल्यु एडड कोर्स शुरू किए गए है। विद्यार्थी 3 साल में अलग-अलग कोर्स

कर सकते है। मंच संचालन साक्षी चुघ ने किया। इस अवसर पर डॉ. मधु गाबा, प्रो. आस्था गुप्ता, प्रो. पंकज चौधरी, प्रो. राजेश गर्ग, डॉ. मनीषा नागपाल, प्रो. सोनू ढुल, प्रो. श्रेया बरेजा, प्रो.

सोनिया बरेजा व अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।