Arya P.G. College, Panipat

भाषण प्रतियोगिता में नेहा और कविता पाठ में अनुराग व राहुल संयुक्त रूप से रहे प्रथम


Image

मंगलवार को आर्य पी.जी. कॉलेज में प्रतिभा खोज कार्यक्रम के दूसरे दिन भाषण और कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारी डॉ.रामनिवास व मीनाक्षी चौधरी को बधाई दी।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार से महाविद्यालय में प्रतिभा खोज कार्यक्रम की शुरूआत हो गई है। दूसरे दिन मंगलवार को भाषण और कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में कॉलेज के लगभग 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्राचार्य ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए मंच मिलता हैं। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर मंगलवार को महाविद्यालय में प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ, मोनो एक्टिंग, मिमिक्री व वाद्यय यंत्र बजाने की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा।

भाषण में बी.कॉम तृतीय वर्ष की छात्रा नेहा ने प्रथम स्थान, बी.ए.द्वितीय वर्ष की छात्रा जिज्ञासा और  बी.ए. तृतीय वर्ष का छात्र हरनाम ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष की साक्षी और एम.कॉम फाइनल वर्ष की दिव्या गोयल संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में बी.ए.एम.सी. द्वितीय वर्ष का छात्र अनुराग और बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष का छात्र राहुल ने संयुक्त रूप से प्रथम, बी.ए. तृतीय वर्ष का छात्र हरनाम द्वितीय स्थान और बी.बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा आर्ची ने तृतीय स्थान हासिल किया।

युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारी डॉ. रामनिवास ने बताया कि 27 नवंबर को महाविद्यालय में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. विजय सिंह, प्रो. डॉ. कंचन प्रभाती, प्रो. डॉ. सोनिया सोनी, प्रो. डॉ. मनीषा डूडेजा, प्रो. सुधी कपूर, प्रो. प्रवीन दुहन, प्रो. नेहा गौतम, प्रो. गरिमा समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।