Arya P.G. College, Panipat

पेंटिंग प्रतियोगिता में बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा अन्नू और बी.कॉम द्वितीय वर्ष का छात्र विकाश रहा प्रथम


Image

सोमवार को आर्य पी.जी. कॉलेज में प्रतिभा खोजकार्यक्रम के पहले दिन पेंटिंग की प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगितामें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता नेप्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारीडॉ.रामनिवास व मीनाक्षी चौधरी को बधाई दी।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देतेहुए बताया कि सोमवार से महाविद्यालय में प्रतिभा खोज कार्यक्रम की शुरूआत हो गईहै। पहले दिन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता मेंविद्यार्थियों ने पूरी उमंग और जोश के साथ भाग लिया व अपनी प्रतिभा को निखारते हुएशानदार पेंटिंग बनाई। प्राचार्य ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के अंदरछिपी हुई प्रतिभा को मंच प्रदान करने का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि 23नवंबर मंगलवार को महाविद्यालय में प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अंतर्गत भाषणप्रतियोगिता, मोनो एक्टिंग, मिमिक्री व वाद्यय यंत्र बजाने की प्रतियोगिताओं काआयोजन करवाया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया की आर्य कॉलेज केविद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र के करनाल जॉन में लगातार पंद्रह बार युवा महोत्सव की ओवरऑल ट्रॉफी अपनेनाम की है वहीं लगातार छह बार इंटरजोनल युवा महोत्सव जीत कर एक इतिहास रच अपनेमहाविद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने यह भी बताया कि आर्य कॉलेज की हरियाणवीआर्केस्ट्रा टीम ने तीन बार भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व करते हुए साउथ एशियन इंटरयूनिवर्सिटी युवा महोत्सव में भारत देश का नाम रोशन किया है।

 

पेंतप्रतिभा खोज कार्यक्रम के अंततपद्वितीय स्युवा महेटिंग प्रतियोगिता में बी.ए.द्वितीय वर्ष की छात्रा अन्नू और बी.कॉम द्वितीय वर्ष का छात्र विकाश प्रथम,द्वितीय स्थान बी.बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा पिंकी और बी.ए. अर्थशास्त्र केप्रथम वर्ष की छात्रा अनुनिमा पाल, तृतीय स्थान बी.कॉम ऑनर्स द्वितीय वर्ष कीछात्रा श्रद्धा और बी.कॉम.तृतीय वर्ष की छात्रा शिवानी ने हासिल किया।

युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रभारीप्रो. मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि 27 नवंबर को महाविद्यालय में प्रतिभा खोजकार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया की दिसंबर या जनवरी में होनेवाले करनाल जॉन के युवा महोत्सव के लिए भी आर्य महाविद्यालय के विद्यार्थी पिछले 1महीने से तैयारियों में लगे हुए है।

इस अवसर पर डॉ. विजय सिंह, प्रो. अकरम खान, प्राध्यापिका दीक्षा नंदा, श्रेयाबरेजा समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।