Arya P.G. College, Panipat

बीसीए चतुर्थ समेस्टर के परीक्षा परिणाम में आर्य कॉलेज का मीहिर केयूके में दूसरे स्थान पर


Image
शनिवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें एक बार फिर से आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीसीए चतुर्थ समेस्टर के परीक्षा परिणाम में 9 स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य व प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले सभी 9 विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया व उनको बधाई दी और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य कि भी कामना की, व साथ ही उन्होंने कम्प्यूटर विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. अदिति मित्तल समेत पूरे विभाग को बधाई दी।

आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला व महासचिव सीए कमल किशोर ने बताया कि हमारे कॉलेज के बीसीए के चौथे समेस्टर के विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते  हुए विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में 9 स्थान हासिल किए हैं| हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है कि वह हर क्षेत्र शिक्षा, खेल कूद, सांस्कृतिक गतिविधियों में कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधक समिति की ओर से भी हर संभव यह प्रयास रहता है कि हम विद्यार्थियों को अधिक से अधिक सुविधाएं कॉलेज में उपलब्ध करवाएं, जिससे विद्यार्थी उन सुविधाओं का लाभ उठाकर समाज में अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने प्राध्यापकों व कॉलेज का नाम भी रोशन करें। कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र द्वारा बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए| परीक्षा परिणाम में आर्य कॉलेज के 9 विद्यार्थियों ने केयूके की मेरिट सूची स्थान हासिल किए। उन्होंने बताया कि बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में कॉलेज के छात्र मिहिर ने 770 अंक लेकर दूसरा स्थान, सौरव जांगड़ा 768 अंक लेकर तीसरे स्थान पर, पारस सिंघल 762 अंक लेकर चौथे स्थान पर, विक्रम 761 अंक लेकर पांचवें स्थान पर, मुस्कान 760 अंक लेकर छठे स्थान पर, भूमिका 759 अंक लेकर सातवें स्थान पर, प्रमोद और विनय ने संयुक्त रूप से 757 अंक लेकर आठवें स्थान पर, किशन सिंह 752 अंक लेकर दसवें स्थान पर रहे |

इस अवसर पर डॉ. रामनिवास, प्रो. सतबीर सिंह, प्रो. वीनु भाटिया, प्रो. पूनम, प्रो. विकास, प्रो. गुंजन समेत सभी सदस्य स्टाफ़ मौजूद रहे।