Arya P.G. College, Panipat

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अनुराग मिश्रा प्रथम


Image

आर्य कॉलेज के जनसंचार विभाग की संचार एसोसिएशन के तत्वाधान में फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमें जनसंचार विभाग के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया।उपप्राराचार्य डॉ. नीरज ठाकुर ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.दिनेश गाहल्याण, डॉ. रितु मढ़ाढ, प्रो. संदीप व विवेक शर्मा को बधाई दी।वहीं आर्य पीजी कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने भी कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता व जनसंचार विभाग के सभी प्राध्यापकों को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अपना बधाई संदेश भेजा। उपप्राचार्य डॉ. नीरज ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार को कॉलेज के जनसंचार विभाग की संचार एसोसिएशन के तत्वाधान में फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में “इमोशंस चेहरे के भाव” विषय विद्यार्थियों को फोटोग्राफी के लिए दिया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपने मोबाइल से ही बेहतरीन फोटो क्लिक की,उन्होंने कहा कि आज के समय में मीडिया में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं बशर्ते विद्यार्थी मेहनत और ईमानदारी से इस कोर्स को करें तो उन्हें रोजगार, उनकी डिग्री होने से पहले ही मिल सकता है।उन्होंने कहा कि अख़बार में समाचार से ज्यादा महत्व फ़ोटो का होता है, फ़ोटो किसी भी समाचार की विश्वसनीयता को बढ़ाता है। उन्होंने बताया क़ी कॉलेज के जनसंचार विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया में विद्यार्थियों को थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी बहुत ही मेहनत से करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कॉलेज का एसीपी नेटवर्क यु ट्युब चैनल, प्रेरणा न्यूज़ लेटर और और कॉलेज में चलने वाला रेडियो प्रेरणा जनसंचार विभाग द्वारा ही संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएएमसी द्वितीय वर्ष के छात्र अनुराग मिश्रा ने हासिल किया, द्वितीय स्थान बीएएमसी तृतीय वर्ष की छात्रा स्वाति पन्नु, तृतीय स्थान बीएएमसी प्रथम वर्ष की छात्रा सरोज ने हासिल किया वहीं बीएएमसी द्वितीय वर्ष के योगेश मलिक और सीमा ने संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका वरिष्ठ मीडिया कर्मी गोविंद सैनी ने अदा की।

इस अवसर पर जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण, डॉ. रितु मढ़ाढ, प्रो. संदीप व विवेक शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।