Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में हुआ नए सत्र का आगाज


Image
सोमवार को आर्य पीजी कॉलेज में गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ नए सत्र का आगाज हुआ । कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता के साथ-साथ प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने भी हवन में आहुति डालकर मंत्रों का उच्चारण कर नए सत्र का आगाज किया। आचार्य प्रज्ञा देव ने मंत्रों का उच्चारण कर सर्व मंगल कामना के लिए यज्ञ में आहुति डाली ।
आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने अपने संदेश में कहा कि आर्य कॉलेज पानीपत शहर का सबसे पुराना कॉलेज है और पिछले कई दशकों से आर्य कॉलेज के विद्यार्थी हर क्षेत्र में नए नए मुकाम हासिल कर कॉलेज के साथ-साथ अपने शहर और प्रदेश का भी नाम भी रोशन कर रहे हैं,उन्होंने कहा कि हमें नए आए विद्यार्थियों पर भी पूरा विश्वास है कि ये विद्यार्थी भी कॉलेज का नाम रोशन करेंगे।
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि सत्र 2021-22 की शुरुआत हो गई है उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद यह सत्र उम्मीदों भरा रहेगा और जो पिछले लगभग 1 साल से ऑफलाइन कक्षाएँ नहीं लग पा रही थी अब कक्षाएं ऑफलाइन मोड पर लगाई जाएंगी,उन्होंने कहा कि प्राध्यापकों के साथ-साथ विद्यार्थी भी कोरोना के नियमों का पालन करें और जिन विद्यार्थियों की आयु 18 साल से ऊपर हो गई है वह वैक्सीनेशन जरूर करवा लें। उन्होंने बताया कि आर्य कॉलेज हर क्षेत्र में चाहे वह शैक्षणिक क्षेत्र हो, खेल का क्षेत्र हो और चाहे वह सांस्कृतिक गतिविधियां का क्षेत्र हो आर्य कॉलेज के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे हैं।उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र ने अलग-अलग कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए है जिसमें आर्य कॉलेज के लगभग 180 विद्यार्थी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र की मेरिट सूची में नाम दर्ज करवा चुके हैं,उन्होंने कहा कि लगभग 30 विद्यार्थी ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की मेरिट सूची में पहला दूसरा तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने नए विद्यार्थियों का स्वागत किया और यह उम्मीद जताई कि ये विद्यार्थी जो इस कॉलेज का हिस्सा बने हैं हमें इनसे भी पूरी उम्मीद है की ये भी भविष्य में अपने जीवन एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे और आर्य कॉलेज का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि हवन यज्ञ के बाद एक ओरियंटेशन प्रोग्राम भी विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों को कोर्स से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां दी गई कि व अपने कोर्स के दौरान किस तरीके से पढ़ाई करनी है और अपनी डिग्री प्राप्त करने के उपरांत वह किस क्षेत्र में जाकर अपना भविष्य संवार सकते हैं। विद्यार्थियों को ओरियंटेशन प्रोग्राम के दौरान डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई जिसमें आर्य कॉलेज के इतिहास का वर्णन किया गया और जो आर्य कॉलेज ने पिछले कई दशकों से अलग-अलग उपलब्धियां हासिल की हैं उनसे भी विद्यार्थियों को रूबरू करवाया गया। इस अवसर पर प्रबंधक समिति के महासचिव कमल किशोर , कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य, डॉ.नीरज ठाकुर, सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारी डॉ. रामनिवास, प्रो.सतबीर सिंह, डॉ. मधु गाबा, अध्यापिका आस्था गुप्ता, मनीषा डूडेजा, मीनाक्षी चौधरी, प्रो. विवेक गुप्ता, राजेश गर्ग, रमेश सिंगला, संदीप गुप्ता समेत कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।