Arya P.G. College, Panipat

अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर आर्य कॉलेज में हुई ऑनलाइन प्रतियोगिताएं


आर्य कॉलेज के पर्यटन विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग व पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया डॉक्टर जगदीश गुप्ता ने विजेता प्रतिभागियों को ऑनलाइन माध्यम से उस कार वितरित कर उनको बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही उन्होंने कॉलेज के पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अंकुर मित्तल, प्राध्यापिका रूपिंदर कौर व संदीप को इस ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए बधाई दी |
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष 23 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाया जाता है इस बार पर्यटन दिवस के अवसर पर कॉलेज के पर्यटन विभाग द्वारा ऑनलाइन
पोस्टर मेकिंग व पावर प्रजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया | पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में डीएन कॉलेज कुरुक्षेत्र की हिमांशी ने प्रथम पुरस्कार, आर्य कॉलेज की अंकिता ने दूसरा पुरस्कार व
गवर्नमेंट कॉलेज करनाल की प्रिया ने तृतीय स्थान हासिल किया, वहीं पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन में आर्य कॉलेज की मानसी ने पहला, अंकिता ने दूसरा व तीसरा स्थान रिया ने हासिल किया | उन्होंने बताया कि
विद्यार्थियों के लिए पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं बस जरूरत है विद्यार्थियों को लगन के साथ पढ़ाई करने की और इस क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का सामना करने उन्होंने कहा कि कॉलेज के पर्यटन विभाग द्वारा समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता रहता है जिससे विद्यार्थियों को कुछ नया सीखने को मिलता है |
इस अवसर पर कॉलेज की उपाचार्य डॉ संतोष टिक्कू प्रोफेसर विजय सिंह पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अंकुर मित्तल समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे |