Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में हरियाणा एडिड कॉलेज प्रिंसिपल एसोसिएशन कार्यकारिणी की मीटिंग का किया गया आयोजन किया गया


Image
आर्य कॉलेज में रविवार को हरियाणा एडिड कॉलेज प्रिंसिपल एसोसिएशन कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा के लगभग 25 कॉलेजों के प्राचार्य ने भाग लिया। आर्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने एडिड कॉलेजों की एसोसिएशन के प्रधान डॉ. अशोक चौधरी, महासचिव डॉ सुरेंद्र राणा एवं सभी सदस्यों का कॉलेज प्रांगण पर पहुंचने पर स्वागत किया व आभार व्यक्त किया। बैठक में प्रदेश के उच्च शिक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई बैठक में उपस्थित एसोसिएशन के प्रधान डॉ. अशोक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन दाखिले में छात्रों को जो दिक्कत आई उन पर विचार किया गया और सरकार से आग्रह किया गया कि जल्दी से जल्दी इन दिक्कतों को दूर करें, साथ ही विद्यार्थियों की कक्षाएं दाखिला प्रक्रिया के कारण देर से शुरू ना हो ताकि परीक्षाएं समय पर आयोजित हो सके और  विद्यार्थियों को रोजगार संबंधित किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पडे, उन्होंने कहा कि सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के कर्मचारियों को मकान का किराया भत्ता सातवें वेतन आयोग के अनुसार दिया जाए व मेडिकल स्कीम लागू की जाए और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन ट्रेजरी के माध्यम से दी जाए |
डॉक्टर जगदीश गुप्ता ने कहा कि प्राचार्यो के वेतनमान एवं अन्य भत्ते सातवें वेतन आयोग के अनुसार बढ़ाए जाएं, कॉलेजों की परीक्षाएं दाखिले एवं छुट्टियां विश्वविद्यालय पहले की तरह करें सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के एससी व एसटी के छात्रों की छात्रवृत्ति हरियाणा सरकार तुरंत प्रभाव से उनके खातों में भेजें|
महासचिव डॉ. सुरेंद्र राणा ने बताया कि इस मीटिंग से पहले प्राचार्य एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक संयुक्त मीटिंग हरियाणा कॉलेज टीचर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ भी की गई तथा आगे की कार्रवाई के लिए संयुक्त समिति बनाई। संयुक्त समिति में एसोसिएशन के प्रधान डॉ अशोक चौधरी पूर्व प्रधान राजपाल सिंह महासचिव डॉ सुरेंद्र राणा उपप्रधान डॉ जगदीश गुप्ता तथा टीचर एसोसिएशन की तरफ से डॉ दयानंद मलिक पूर्व प्रधान डॉक्टर नरेंद्र चाहर एवं दो अन्य पदाधिकारी होंगे यह समिति शिक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री से कर्मचारियों के विभिन्न मांगों से संबंधित बातचीत करेगी।
इस अवसर पर एसडी कॉलेज पानीपत के प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा, टीकाराम गर्ल्स कॉलेज सोनीपत से डॉक्टर मोनिका वर्मा समेत अन्य महाविद्यालय के प्राचार्य भी मौजूद रहे।