Arya P.G. College, Panipat

केयूके की मेरिट सूची में आर्य कॉलेज का दीप अरोड़ा प्रथम


Image

शनिवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र नेबीटीएम के छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज के 8 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाकर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेजकी उपाचार्य डॉ. संतोष टिक्कू ने मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियोंका शनिवार को कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य कीकामना की, साथ ही उन्होंने टूरिसम विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसरअंकुर मित्तल, प्राध्यापिका रुपिंद्र कौर व संदीप को इस शानदारउपलब्धि के लिए बधाई दी। आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के उपप्रधान यशपाल मित्तल ने कहाकि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है|

कॉलेज की उपाचार्य डॉ. संतोष टिक्कू ने जानकारी देते हुए बताया शनिवार कोकुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने बीटीएम के छठेसेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया |  जिसमें आर्य कॉलेजके छात्र दीप अरोड़ा ने 546 अंक लेकर पहला स्थान, छात्र साहिल शर्मा व छात्रा वंदना ने 542 अंक लेकर संयुक्तरूप से मेरिट सूची में तीसरा स्थान, छात्रा पूजा ने 441 अंक लेकर चौथा स्थान, हर्षित ने 430 अंक लेकर सातवाँ स्थान, अनमोल ने 429 अंक लेकर आठवाँ स्थान, प्रतीक ने 428 अंक लेकर नौवाँ व पूजा ने 427 अंक लेकर दसवांस्थान हासिल किया। उपाचार्य ने यह भी बताया कि इस सप्ताह और गत सप्ताह भीकुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र ने विभिन्नपरीक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं | जिसमें आर्य कॉलेज के लगभग 105 से भी ज्यादाविद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान बनाकर कॉलेज का नाम रोशनकिया है। उन्होंने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है और हमें पूरी उम्मीद हैकि आने वाले दिनों में परीक्षा परिणामों में भी आर्य कॉलेज के विद्यार्थी इसी तरहसे कॉलेज का नाम रोशन करते रहेंगे।

इस अवसर पर कॉलेज की उपाचार्य डॉ. संतोष टिक्कू, प्राध्यापिकारुपिंद्र कौर व संदीप समेत अन्य स्टाफ़ सदस्य मौजूद रहे।