Arya P.G. College, Panipat

आर्य पीजी कॉलेज के 8 विद्यार्थी केयूके की मेरिट सूची में


Image

सोमवार को कुरुक्षेत्रविश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में बीटीएम प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषितकिए, जिसमें आर्य कॉलेज के 8 विद्यार्थियों नेविश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान बनाकर आर्य कॉलेज का नाम रोशन किया Ιप्राचार्य डॉक्टर जगदीश गुप्ता व आर्यकॉलेज प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र सिंगला ने मेरिट सूची में स्थानबनाने वाले सभी विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया व उनकेउज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही उनको शानदार परीक्षा परिणाम लाने पर बधाईविधि Ι उन्होंने बीटीएम विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अंकुर मित्तल को भी इसशानदार परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी Ι

 आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्यवीरेंद्र सिंगला ने कहा कि हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी हर क्षेत्र में कॉलेजका नाम रोशन कर रहे हैं वह चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, सांस्कृतिक क्षेत्र हो, याफिर खेल का क्षेत्र हो हर तरफ से हमारे विद्यार्थी अपने अध्यापकों के साथ-साथ अपने गुरुजनों काभी नाम रोशन कर रहे हैं Ι उन्होंने कहा किप्रबंधक समिति का भी हर समय यही प्रयास रहता है कि वह विद्यार्थियों कोमहाविद्यालय में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाएं जिन सुविधाओं का लाभ उठाकरविद्यार्थी अपने अच्छे भविष्य का निर्माण कर सकें Ι

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुएबताया कि सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में बीटीएम प्रथमसेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज छात्रा मानसी ने 544 अंक लेकर दूसरा स्थान, अदितिने 534 अंक लेकर तीसरा स्थान,छात्र हर्षित अग्रवाल ने 531 अंक लेकर चौथा स्थान, छात्र अनुज यादव ने 522 अंक लेकर 5वां, छात्र विशाल कुमार ने 521 अंक लेकर 6स्थान, छात्रा स्नेहा गर्ग ने 516 अंक लेकर आठवां स्थान,छात्र शिवमराज ने 515 अंक लेकर नौवां स्थानव छात्रा आरती ने 512 अंक लेकर दसवां स्थानहासिल किया Ι साथ ही उन्होंने बताया कि गत सप्ताह भी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वाराबीएससी नॉन मेडिकल, मेडिकल, बीएससी कंप्यूटर साइंस के तृतीय सेमेस्टर के परीक्षापरिणाम घोषित किए गए थे जिसमें आर्य कॉलेज के लगभग 17 विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान बनाकर कॉलेज का नामरोशन किया Ι

 इस अवसर पर कॉलेज के कॉलेज प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र सिंगलाकॉलेज की उपाचार्य डॉ. संतोष टिक्कू, डॉ.रामनिवास,  बीटीएम विभाग के विभागाध्यक्ष अंकुर मित्तल वप्राध्यापिका रूपिंदर कौर, संदीप समेत अन्य मौजूद रहे Ι