Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज के 4 विद्यार्थी केयूके की मेरिट सूची में


Image

शुक्रवार शाम को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने बीएससी कंप्यूटरसाइंस के तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए, जिसमें आर्य कॉलेज के 4 विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करतेहुए मेरिट सूची में स्थान बनाए Ι प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने शनिवार को मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों काकॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना और साथही विद्यार्थियों को बधाई भी दी साथ ही प्राचार्य ने इस शानदार परीक्षा परिणाम केलिए कंप्यूटर विभाग की विभागाध्यक्षा प्रोफेसर अदिति मित्तल को बधाई दी Ι

 आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के महासचिवसीए कमल किशोर ने कहा कि पिछले कुछ सप्ताहों से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र हर रोज अलग-अलग कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर रहाहै जिसमें आर्य कॉलेज के विद्यार्थी शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम रोशनकर रहे हैं Ι उन्होंने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है हमारे विद्यार्थी केवलशिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं सांस्कृतिक और खेलों में भी शानदार प्रदर्शन करकॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं Ι

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार शाम कोकुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने बीएससी कंप्यूटर साइंस के तृतीयसेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें आर्य कॉलेज की छात्रा मानसी ने 380 अंक लेकर आठवां स्थान, तान्या चावला ने 379 अंक लेकर नौवां स्थान, छात्रादिव्या ने 373 अंक लेकर चैदवां स्थानव छात्र अमित ने 372 अंक लेकर 15 वां स्थान हासिल किया Ι डॉ.गुप्ता ने यह भी बताया कि कल भी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने बीएससीनॉन मेडिकल व मेडिकल के तृतीय सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए थे जिसमें आर्य कॉलेज 13 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थानबनाया था Ιप्राचार्य ने कहा कि 2021 में अब तक कुरुक्षेत्रविश्वविद्यालय, द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणामों में लगभग 180 विद्यार्थी मेरिट सूची में स्थान बना चुकेहैं Ι

 इस अवसर पर कॉलेज की उपाचार्य डॉ.संतोष टिकू, कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अदिति मित्तल, विकास काठपाल, प्रिया शर्मा, वीनू भाटिया, पूनम शिंगला समेत अन्य मौजूदरहे Ι