Arya P.G. College, Panipat

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने आर्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता को किया सम्मानित


75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने आर्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता द्वारा किए गए शिक्षा के साथ-साथ समाज में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया | जानकारी देते हुए डॉ. गुप्ता ने बताया कि यह सम्मान उनको शिक्षा जगत में अपने योगदान व समय-समय पर समाज में उत्कृष्ट कार्यों और केरोना काल में लोगों की सेवा करने व वर्तमान में कॉलेज कैंप में वैक्सीनेशन कैंप लगवाने के लिए यह सम्मान दिया गया है | उन्होंने बताया कि कॉलेज की रेड क्रॉस इकाई, एनएसएस इकाई द्वारा समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैंप, सफाई अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, जल बचाओ अभियान, वृक्षारोपण अभियान के लिए भी हरियाणा के गवर्नर द्वारा उनको राजभवन में भी सम्मानित किया जा चुका है | डॉ. गुप्ता ने कहा कि हमें शिक्षक होने के साथ-साथ समाज में जागरूकता फैलाने लोगों को देश की उन्नति में अपना योगदान देने के लिए भी जागरूक करना चाहिए व समाज को एक अच्छा माहौल देने के लिए भी हमें कार्य करना चाहिए | डॉ. गुप्ता ने यह भी बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आर्य कॉलेज में एनसीसी व एनएसएस इकाई द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण में सफाई अभियान व पौधारोपण जैसे नेक कार्य किए गए | उन्होंने इस सम्मान के लिए पानीपत प्रशासन का भी धन्यवाद किया |