Arya P.G. College, Panipat

केयूके की मेरिट सूची में आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने फिर लहराया परचम


Image

रविवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र नेबीएससी नॉन मेडिकल, बीएससी कंप्यूटर साइंस व बीएससीइलेक्ट्रॉनिक के पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए, जिसमें एक बार फिर सेआर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए मेरिट सूची में 8 स्थानों पर कब्जा जमाया Ι प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने मेरिट सूची में स्थान बनाने वालेसभी विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया व उनके उज्जवलभविष्य की कामना की, और साथ ही उन्होंने कॉलेज के नॉन मेडिकलविभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल वर्मा,प्राध्यापिका शिखागर्ग, डॉ. शिव नारायण,अदिति मित्तल को बधाई दी Ι

 कॉलेज प्रबंधक समिति के महासचिव सीएकमल किशोर ने कहा कि यह पूरे आर्य परिवार के लिए बहुत ही खुशी के पल हैं और हमेंअपने विद्यार्थियों पर गर्व है कि वह समय--समय पर कुरुक्षेत्रविश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा घोषित किए गए परिणामों में शानदार प्रदर्शन करतेहुए कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं Ι

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बतायाकि रविवार को कुरुक्षेत्रविश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने बीएससी नॉन मेडिकल,बीएससी कंप्यूटर साइंसव बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स के पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए, बीएससी नॉन मेडिकल की छात्रा श्रुति ने 363 अंकों के साथ चतुर्थ स्थान, सोनिया ने 360 अंकों के साथ सातवां, रीना ने 359 अंकों के साथ आठवां वां स्थान हासिल किया, वहीं बीएससी कंप्यूटरसाइंस के पांचवें सेमेस्टर में मुस्कान ने 331 अंकों के साथ 11वां स्थान प्रेरणा ने 329 अंकों के साथ 13 वां स्थान हासिल किया, वही बीएससीइलेक्ट्रॉनिक के पांचवें सेमेस्टर में कॉलेज के छात्र रिंकू ने 313 अंकों के साथ दसवां, छात्र अक्षय ने 312 अंकों के साथ 11वां स्थान हासिल किया Ι उन्होंने बताया कि गत सप्ताह बीएससी मेडिकल के परिणामों में भीआर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसमें कॉलेज की छात्रा परमीता सैनी ने लगातारचौथी बार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र की मेरिट सूची में स्थान हासिल कर एक नयाकीर्तिमान स्थापित कर दिया है उन्होंने बताया कि बताया कि बीएससी मेडिकल के परिणाममें परमीता सैनी के साथ-साथ 10 विद्यार्थियों ने भी मैं सूचीमें स्थान बनाया था उन्होंने बताया कि उन्होंने यह भी बताया कि पिछले सप्ताह भीबीबीए के परीक्षा परिणामों में 22 विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्रविश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र की मेरिट सूची में स्थानबनाया था उन्होंने इस शानदार उपलब्धि के लिए आर्य कॉलेज परिवार के सभीप्राध्यापकों को बधाई दी Ι

इस अवसर पर कॉलेज की उपाचार्य डॉक्टर संतोष टिक्कू डॉ अनिल वर्मा, प्राध्यापिका शिखा गर्ग, डॉ. शिव नारायण, प्राध्यापिका सुदेश कुमारी डॉ. संदीप गुप्ता प्रो. उमेद सिंह प्राध्यापिका अदिति मित्तल के साथ अन्य स्टाफसदस्य भी मौजूद रह