Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज की प्रतिमा सैनी ने केयूके की मेरिट सूची में लहराया परचम


Image
प्रतिमा सैनी ने लगातार चौथी बार केयूके की मेरिट सूची में किया प्रथम स्थान हासिल,
साथ ही 10 विद्यार्थियों ने भी मेरिट सूची में दर्ज करवाया अपना नाम
पानीपत 23 जुलाई 2021
वीरवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र ने बीएससी मेडिकल के पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए, जिसमें पिछली बार की तरह आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन कियाA प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही उन्होंने साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. गीतांजलि धवन व डॉ. बलकार सिंह को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी
आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने विद्यार्थियों द्वारा हासिल की गई इस उपलब्धि के लिए पूरे आर्य कॉलेज परिवार को बधाई दी, उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के साथ-साथ कॉलेज के प्राध्यापक भी जोरदार मेहनत करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ उनमें संस्कार डालने का भी काम कर रहे हैं, और यह इन विद्यार्थियों की मेहनत का ही परिणाम है कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थी हर वर्ष कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन करते हैं और पहला दूसरा और तीसरा स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन करते हैं
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने बीएससी मेडिकल के पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें कॉलेज की छात्रा प्रतिमा सैनी ने लगातार चौथी बार पहला स्थान हासिल किया है, 
उन्होंने बताया कि प्रतिमा सैनी ने पांचवें सेमेस्टर में 318 अंकों के साथ पहला स्थान, प्रतिभा रानी ने 317 अंकों के साथ दूसरा स्थान, रितु कुमारी ने 313 अंकों के साथ तीसरा स्थान, छात्रा श्रेया ने 308 अंकों के साथ पांचवा स्थान, छात्रा ईशा देहरा ने 307 अंकों के साथ छठा स्थान, छात्रा रिंकी जैन और आयुषी त्यागी ने 306 अंकों के साथ संयुक्त रूप से सातवां स्थान, प्रियंका ने 305 अंकों के साथ आठवां स्थान, नवनीत कौर ने 303 अंकों के साथ दसवां स्थान, अभिषेक ने 302 अंकों के साथ 11 स्थान, कनिका वोहरा ने 298 अंकों के साथ 15 स्थान हासिल कियाA प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने यह भी बताया कि गत सप्ताह भी बीबीए के परीक्षा परिणामों में आर्य कॉलेज के 22 विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया था, उन्होंने कहा कि आने वाले सप्ताहों में भी कई परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे उनमें भी कॉलेज के विद्यार्थी शानदार प्रदर्शन करेंगे और कॉलेज का नाम रोशन करेंगेA
इस अवसर पर कॉलेज की उपाचार्य डॉ. संतोष टिक्कू, डॉ गीतांजलि धवन, डॉ. बलकार सिंह डॉ अनिल वर्मा, सुदेश, चेतना आहूजा समेत अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे