Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज के संगीत विभाग द्वारा करवाया गया लाइव ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन


Image

आर्य कॉलेज के संगीत विभाग व आइक्यूएसी सैल के संयुक्त तत्वावधान में ‘फ़िल्मी गीतों में लोकसंगीत एवं शास्त्रीय संगीत’ विषय पर राष्ट्रीय लाइव वेबीनार का आयोजन करवाया गया।वेबीनार में मुख्य वक्ता के तौर पर राजकीय महाविद्यालय बरवाला,पंचकूला के रिटायर्ड प्रिंसिपल पंडित डॉ. हरविंदर कुमार शर्मा ने शिरकत की। कॉलेज उपाचार्या डॉ. संतोष टिक्कू ने मुख्य वक्ता का वेबीनार में पहुंचने पर शब्दों के माध्यम से स्वागत किया व वेबिनार के सफल आयोजन के लिए आइक्यूएसी सैल के समन्वयक प्रोफेसर सतवीर सिंह,संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.नीलू खालसा व एफडीपी सैल के समन्वयक प्रोफेसर पंकज चौधरी को बधाई दी।

आर्य कॉलेज की प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि इस तरह के वेबीनारों से विद्यार्थियों और प्राध्यापकों को भी नया सीखने को मिलता है जहां एक तरफ कोरोना की वजह से स्कूलों और महाविद्यालयों में कक्षाएँ से नहीं लग पा रही हैं वहाँ पर आर्य कॉलेज ऑनलाइन क्लासों के माध्यम से विद्यार्थी नई-नई चीजें सीख रहे हैं।

उपाचार्या डॉ. संतोष टिक्कू ने कहा कि संगीत हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है।संगीत हमारे स्ट्रेस को कम करने का काम करता है।संगीत के अभाव में हमारे रीति रिवाज,तीज त्योहार भी अधूरे हैं।

मुख्य वक्ता पंडित डॉ. हरविंदर कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में ‘फ़िल्मी गीतों में लोकसंगीत एवं शास्त्रीय संगीत’ को पूर्णत: सार्थक यह बताया की विश्व के सारे संगीत सात सुरों पर ही आधारित है। कोई संगीत फ़िल्मी हो इल्मी एक दूसरे से काम ज़्यादा नहीं है। हर प्रकार के संगीत का अपना वर्चस्व और महत्व होता है।हम सब को भी सारे संगीतों को बराबर का महत्व देना चाहिए।

डॉ. नीलु खालसा ने बताया कि लोकसंगीत लोगों के लिए लोगों द्वारा बनाया गया संगीत है, ये संगीत हमारे रीति रिवाजों व त्योहारों पर गाया बजाया जाता है। इसमें किसी प्रकार का बंधन नहीं होते।साथ ही उन्होंने बताया की जब लोकसंगीत को शास्त्र में बांध दिया जाता है तो वो शास्त्रीय संगीत बन जाता है, शास्त्रीय संगीत के कुछ नीयम होते है उन्हीं नीयमों के अंदर ये संगीत चलता है।

इस अवसर पर संगीत विभाग की प्राध्यापिका तन्नु श्री,एफडीपी सैल के समन्वयक प्रोफेसर पंकज चौधरी,मॉडरेटर की भूमिका निभा रहे प्रो.विकास काठपाल प्रिया शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे