Arya P.G. College, Panipat

कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सैल व आइक्यूएसी सेल द्वारा डिजिटल टॉक का करवाया गया आयोजन


Image

आर्य पीजी कॉलेज की कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सैल व आइक्यूएसी की ओर से कैरियर प्लानिंग विषय पर डिजिटल टॉक का आयोजन किया गया। इस टॉक की मुख्य वक्ता डॉ.वर्तिका चतुर्वेदी एसोसिएट प्रोफेसर व फैकल्टी प्लेसमेंट जयपुरिया स्कूल ऑफ बिजनेस,गाजियाबाद रही। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि बताया कि एक सफलतम पेशेवर बनने के लिए आठ पहलुओं की जरूरत होती है चुस्त डिजाइन शोच,संचार,अपेक्षा, ज्ञान,वैश्विक दृष्टिकोण, नजरिया व टीम की जरूरत होती है। साथ ही हमेशा सिखने को तैयार रहना चाहिए तभी आगे बढ़ा जा सकता है।और इसके साथ ही आप खुद से भी प्रेरित होंगे वह दूसरों दूसरों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे.

डॉ.जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया वह कैरियर गाइडेंस प्लेसमेंट सैल की प्राध्यापिका डॉ.सोनिया सोनी, प्राध्यापिका आस्था गुप्ता, पंकज चौधरी को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।उन्होंने बताया कि ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद विद्यार्थियों का कैरियर टर्न लेना शुरू करता है और स्टार्ट करता है इसके लिए उनको किस तरह तैयारी करनी चाहिए यह जरूरी हो जाता है।

डॉ. सोनिया ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया,उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के कैरियर का प्लान व चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है।

प्रोफेसर पंकज चौधरी ने बताया कि कोरोना काल में विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हुई है लेकिन इस कोरोना काल ने विद्यार्थियों को कई अवसर भी प्रदान किए हैं वह इन अवसरों का लाभ उठाकर अपने कैरियर को गति प्रदान कर सकते हैं इसके लिए उनको नई-नई तकनीकों को सीखकरकर नए आयाम स्थापित कर सकते हैं।प्रोफेसर पंकज चौधरी व प्रोफेसर आस्था गुप्ता ने धन्यवाद नोट प्रस्तुत किया।इस अवसर पर डॉ. मनीष नागपाल डॉ.सोनिया सोनिया,आस्था गुप्ता पंकज चौधरी व इस अवसर मोडरेटर पर की भूमिका निभा रहे विकास काठपाल और प्रिया शर्मा भी मौजूद रहे इस ग्रुप में लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया।