Arya P.G. College, Panipat

आर्थिक विकास में पर्यटन की भूमिका विषय पर आर्य कॉलेज में हुआ राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन


Image
आर्य पीजी कॉलेज के पर्यटन विभाग, एफ.ङी.पी व आई.क्यू.ए.सी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आर्थिक विकास में पर्यटन की भूमिका विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन करवाया गया। वेबिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी, महेन्द्रगढ हरियाणा के पर्यटन व होटल मैनेजमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रणबीर सिंह ने शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ता का वेबिनार में उपस्थित होने पर स्वागत कर आभार व्यक्त किया व पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अंकुर मित्तल समेत सभी स्टाफ सदस्यों को वेबिनार के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि देश के आर्थिक विकस में पर्यटन का बहुत बडा योगदान रहता है, पर्यटन से जी.डी.पी, राजस्व विकास व ढांचागत विकास के स्तर को भी बढावा मिलता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पर्यटन विभाग के विद्यार्थियों के लिए इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाऐं है।
मुख्य वक्ता डॉ. रणबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि टूरिज्म इन्डस्ट्री लोगों की इन्डस्ट्री है, हमें इसमें रोजगार के  उत्पन्न चाहिए और उन्हें बढावा देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा इससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा व विदेशी मुद्रा देश में ज्यादा आएगी। इसके साथ ही इसे लोकल एरिया में इंफ्ररास्ट्रक्चर का विकास होता है। उन्होंने यह भी कहा कि टूरिज्म इन्डस्ट्री से सभी किसी न किसी तरीके जुडे हुए हैं, ओर टूरिज्म इन्डस्ट्री  एक छोटे गांव से लेकर पूरे वैश्विक स्तर तक आर्थिक विकास करने में साहयता करती है। उन्होंने यह भी बताया कि टूरिज्म इन्डस्ट्री में रोजगार  बहुत ज्यादा है लेकिन हमें मानव संसाधनों को सही तरह से व्यवस्थित करना होगा। उन्होंने टूरिज्म इन्डस्ट्री से जुडी बहुत सारी बातें उदाहरणों के साथ पीपीटी के माध्यम से सभी के साथ सांझा की।
 पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अंकुर मित्तल ने बताया कि टूरिज्म से विद्यार्थियों में औ़़धोगिक कुशलता व काबिलियत का विकास होता है साथ ही इससे देश के स्थानीय क्षेत्रों की अर्थ व्यवस्था को बढावा मिलता है। उन्होंने यह भी बताया की टूरिज्म देश के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को बढावा देने में भी सहयोग करता है। प्रो. अंकुर मित्तल ने वेबिनार में आए सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया व वेबिनार में बतौर मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत कर रहे डॉ. रणबीर सिंह का भी आभार जताया, और यह भी बताया कि आज के वेबिनार में देश के अलग अलग राज्यों के लगभग 170 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर प्रो. पंकज चौधरी, प्रो. संदीप, प्राध्यापिका रूपिन्द्र कौर, मोडरेटर की भूमिका निभा रहे प्रो. विकास काठपाल व प्राध्यापिका प्रिया शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।