Arya P.G. College, Panipat

सात दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का हुआ शानदार समापन


Image
आर्य पीजी कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग व एम.डी.ए. आई.टी.हब के संयुक्त तत्वावधान में 16 से 21 अप्रैल तक आयोजित ऑनलाइन कार्यशाला का आज सातवें दिन शानदार समापन हुआ! 
कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता आई.टी.हब के निदेशक मनोज डेंबला के शामिल होने पर कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने स्वागत किया साथ ही कार्यशाला के संयोजक व कॉलेज कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्षा प्रो.अदित्ती मित्तल व अन्य स्टाफ सदस्यों को कार्यशाला के अंतिम दिन सफल समापन के लिए बधाई दी। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि रोजगार के क्षेत्र में पाइथन लैंग्वेज का महत्वपूर्ण योगदान है, भारत देश में कंप्यूटर के क्षेत्र में पाइथन लैंग्वेज तेजी से उभर कर सामने आ रही है, उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशालाओ से प्रतिभागियों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए नया जोश मिलता है,
मुख्य वक्ता एम.डी.ए. आई.टी. हब के निदेशक मनोज डेंबला ने कार्यशाला के समापन अवसर पर  बताया कि पाइथन लेंग्वेज का प्रयोग किन-किन क्षेत्रों में होता है, उन्होंने बताया कि पाइथन लेंग्वेज का प्रयोग गूगल,इंस्टाग्राम,यू-टयूब के लिए भी किया जाता है साथ ही उन्होंने बताया कि इस लैंग्वेज का प्रयोग गेम और एप का निर्माण करने में भी किया जा रहा है,उन्होंने प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का बखूबी जवाब दिया और प्रतिभागियों की जिज्ञासा को शांत किया!
कार्यशाला संयोजक प्रो.अदित्ती मित्तल ने बताया कि सात दिवसीय आयोजित ऑनलाइन कार्यशाला में पूरे भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया! कार्यशाला में प्रो.विकास काठपाल, प्राध्यापिका प्रिया शर्मा, पूनम शिंगला, अंजू, अनिता सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। साथ ही राजस्थान, पंजाब ,हरियाणा,हिमाचल सहित कई राज्यों से प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।