Arya P.G. College, Panipat

एफ.डी सैल व अंग्रेजी विभाग द्वारा किया गया नैशनल वेबिनार का आयोजन


Image
आर्य कॉलेज के अंग्रेजी विभाग व एफ.डी सैल के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का विषय नाटक (ड्रामा )की उत्पत्ति मध्यकालीन युग से आधुनिक युग तक का आयोजन रहा। वेबिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर दयाल सिंह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. दिनेश पंवार रहे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मुख्य अतिथि का शब्दो के माध्यम से स्वागत कर आभार व्यक्त किया और वेबिनार के सफल आयोजन के लिए अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. अनुराधा सिंह समेत सभी प्राध्यापकों को बधाई दी।
अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्षा, वेबिनार की संयोजिका डॉ. अनुराधा सिंह ने मुख्य वक्ता का परिचय करवाया व वेबिनार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ड्रामा किस तरह से महत्वपूर्ण है व ड्रामा को पढना व पढाना क्यों जरूरी है।
मुख्य वक्ता डॉ. दिनेश पंवार ने नाटक (ड्रामा ) की उत्पत्ति के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि ड्रामा केवल फिल्मों में ही नहीं दिखाया जाता बल्कि ड्रामा हमारे जीवन में अनेक प्रकार से प्ले के रूप में,पुर्नजन्म आदि व जिंदगी के हर पहलु के बारे में बताता है। उन्होंने रिवेंज प्ले, थियेटर ड्रामा आदि के बारे में मध्यकालीन युग से आधुनिक युग तक के ड्रामा का जिक्र किया ।
वेबिनार की सह संयोजिका डॉ. मीनल तालस ने सभी ड्रामा के महत्व पर प्रकाश डाला।
एफ.डी सैल के संयोजक प्रो. पंकज चौधरी ने वेबिनार में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के वेबिनारों से स्वयं का व्यावसायिक विकास होता है। उन्होंने बताया कि पिछले कई सप्ताह से कॉलेज के सभी विभागों द्वारा इस तरह के वेबिनारों का आयोजन करवाया जा रहा है जिसमें हरियाणा के साथ-साथ कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. सोनिया सोनी ने मुख्य वक्ता व अन्य प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ. मीनल तालस, प्रो. सतबीर सिंह, प्रो. पंकज चौधरी, प्रो. दिनेश गाहल्याण, प्रो. प्रिया शर्मा, प्रो. विकास काठपाल समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।