Arya P.G. College, Panipat

लिटरेचर रिव्यू पर राष्ट्रीय एफ.डी.पी का आयोजन


Image

आर्य कॉलेज  के अर्थशास्त्र विभाग व एफ.डी.पी  व आई क्यू ए सी सैल द्वारा लिटरेचर रिव्यू पर एक दिवसीय राष्ट्रीय एफ.डी.पी  का आयोजन किया गया। आई क्यू ए सी संयोजक व अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष  प्रो. सतबीर सिंह ने प्रोग्राम के बारे  विस्तार से बताया व मुख्य वक्ता से परिचय करवाया। उन्होंने बताया कि किस तरह से रिव्यू लिटरेचर का रिसर्च में महत्व रहता है।

मुख्य वक्ता मनोज सिवाच,चेयरपर्सन व प्रो. अर्थशास्त्र विभाग चौधरी देवीलाल विश्वद्यिालय सिरसा रहे। उन्होंने बताया कि लिटरेचर रिव्यू की संरचना किस प्रकार की जाती है। लिटरेचर रिव्यू को किस तरह व्यवस्थित करना चाहिए। थीसिस में, रिसर्च पेपर में बुक्स, पेपर आदि को  रेफरेंस किस तरह लिखना चाहिए ।

प्रो. पकंज चौधरी , एफ.डी.पी  सैल संयोजक ने कार्यक्रम की शुरूआत की व स्वागत किया।

वाईस प्रिसींपल डॉ.सतोष टिक्कू ने मुख्य वक्ता व सभी प्रतिभागियों को कॉलेज से अवगत करवाया व उनका स्वागत किया।

डॉ. रजनी शर्मा, ने इस कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की व मुख्य वक्ता ने सभी का धन्यवाद किया। इसमें 347 प्रतिभागियों ने विभिन्न कॉलेजों व विश्वविद्यालयों से भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने प्रश्र पुछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया।

इस अवसर पर  प्रो. रमेश सिंगला ,प्रो.अजूं मलिक,डॉ. वर्शा कालीरमन, प्रो. किर्ती, प्रो. करिश्मा,प्रो. विकास काठपाल,प्रो.प्रिया शर्मा व हिना खुराना समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।