Arya P.G. College, Panipat

संचार कौशल कार्यशाला में विद्यार्थियों ने सीखे पत्रकारिता में प्रयोग होने वाले नए शब्द


Image

आर्य स्नात्तकोतर महाविद्यालय के जनसंचार विभाग व आई.क्यू.ए.सी सैल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित साप्ताहिक 'संचार कौशल कार्यशाला'  के पांचवें दिन विद्यार्थियों को हिंदी व्याकरण और रोजाना पत्रकारिता में प्रयोग होने वाले शब्दों के शुद्ध उच्चारण लेखन के विषय में गहनता से जानकारी दी गई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर हिंदी विभाग से डॉ. कंचन प्रभाती का कार्यशाला में शिरकत करने पर प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने स्वागत किया और सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही उन्होंने आई.क्यू.ए.सी सैल के समन्वयक प्रो.सतबीर सिंह और जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.दिनेश गाहल्याण को कार्यशाला के सफल आयोजन पर बधाई दी।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला के पांचवें दिन विद्यार्थियों को हिंदी व्याकरण,  पत्रकारिता और रोजमर्रा में प्रयोग होने वाले हिंदी भाषा के शब्दों के शुद्ध उच्चारण के बारे में जानकारी दी गई।  उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों का इस कार्यशाला में शानदार रूझान देखने को मिल रहा है। इस कार्यशाला में विद्यार्थी पत्रकारिता में प्रयोग होने वाले नये-नये शब्दों के विषय में भी जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार 10 अप्रैल को कार्यशाला में मीडिया के प्रसिद्घ न्यूज रीडर कमल कौशिक शिरकत करेंगे।

मुख्य वक्ता डॉ. कंचन प्रभाती ने कार्यशाला  में विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले हिंदी  भाषा के नए शब्दों के बारे में बताया साथ ही उन्होंने हिंदी में सही और गलत उच्चारण को समझने में प्रयोग होने वाली कई बारीकियों को भी विद्यार्थियों के साथ सांझा किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि वर्तमान में पत्रकारिता में भी  हिंदी भाषा में बहुत सारी दूसरी भाषाओं के शब्दों का समावेश किया किया गया है। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्रों पर उन्होंने गहनता से जानकारी दी और विद्यार्थियों की जिज्ञासा को बड़े आसान तरीके से शांत किया।

इस अवसर पर डॉ. रितू मडाड, अंकित नारगं समेत सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।