Arya P.G. College, Panipat

राज्य स्तरीय ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्रा शालू ने पाया प्रथम स्थान


Image
आर्य स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास व राजनीतिक शास्त्र विभाग के सयुंक्त तत्वावधान में संविधान और गणतंत्र वर्तमान भारतीय परिदृश्य विषय पर राज्य स्तरीय ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था। इस प्रतियोगिता में राज्यभर के लगभग 23 महाविद्यालयों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। ऑनलाइन प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.विजय सिंह सहित अन्य स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को जीत की बधाई दी और कहा कि वर्तमान समय में ऑनलाइन माध्यमों से आयोजित प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को तकनीकी के साथ-साथ नया सीखने का अवसर मिल रहा है। 
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पं.चिरंजीलाल राजकीय स्नात्तकोत्तर  महाविद्यालय करनाल की छात्रा शालू को प्रथम स्थान, डी.ए.वी महाविद्यालय यमुनानगर की छात्रा निशा को द्वितीय स्थान व एस.ए जैन महाविद्यालय अंबाला के छात्र जतिन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.विजय सिंह ने बताया कि प्रथम स्थान के प्रतिभागी को 1000 द्वितीय स्थान को 700 और तृतीय को 500 रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज वर्तमान दौर में विद्यार्थियों को इस तरह के विषयों पर जानकारी होना आवश्यक है तभी विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव है। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे।