Arya P.G. College, Panipat

लगातार पंद्रहवीं बार ओवर ऑल चैम्पियन बना आर्य महाविद्यालय,किया नया कीर्तिमान स्थापित


Image
17 विधाओं में प्रथम , 6 विधाओं में द्वितीय 3 तीन विधाओं में किया तृतीय स्थान हासिल 
-एस.डी पीजी कॉलेज पानीपत ने दूसरा व डी.ए.वी पीजी कॉलेज करनाल ने हासिल किया तीसरा स्थान 
मुख्य अतिथि पी.के गोयल , महाविद्यालय प्रबंधन कमेटी व प्राचार्य ने विजेता प्रतिभागियों को बांटे पुरस्कार 
देश की बेटियां किसी भी क्षेत्र में नहीं है कम , विश्व में देश की बेटियों ने किए नए कीर्तिमान स्थापित : पूजा वशिष्ठ
 -बोली : बेटियों को सिविल सेवा के क्षेत्र में भी आगे बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए
प्रतिबद्धता और समर्पण से हम अपने ध्येय को पा सकते हैं : पी.के.गोयल 
पानीपतः 11 फरवरी 2021
वीरवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय , कुरुक्षेत्र द्वारा आर्य पी.जी.कॉलेज पानीपत में आयोजित करनाल क्षेत्र के 43 वें युवा महोत्सव का तीसरे दिन भव्य रूप से समापन हुआ । तीन दिन चलने वाले इस युवा महोत्सव में लगभग 35 महाविद्यालयों के लगभग 2000 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया । युवा महोत्सव के तीसरे दिन उद्घाटन सत्र पर सहायक पुलिस अधिक्षक पानीपत पूजा वशिष्ठ , आई.पी.एस बतौर मुख्य अतिथि , पानीपत शौड़ी मिल एसोशिएसन के प्रधान , उधोगति व समाजसेवी जगदीश राए जैन , प्रधान एस.डी.कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी पवन गोयल के बतौर वशिष्ठ अतिथि कॉलेज प्रांगण पहुंचने पर आर्य कॉलेज की प्रंबधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिगंला , महासचिव सीए कमल किशोर , उप प्रधान यशपाल मित्तल , कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य व कॉलेज प्राचार्य डॉ . जगदीश गुप्ता ने पुष्पगुच्छ , शॉल व स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया ।
👉युवा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि सहायक पुलिस अधिक्षक पानीपत पूजा वशिष्ट ने अपने संबोधन में युवा महोत्व के दौरान महाविद्यालय की तमाम व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की । उन्होंने कहा कि हमें स्वयों पर विश्वास होना चाहिए , माजिल निर्धारित कर आगे बढ़ने से निश्चित तौर पर सफलता मिलती है । साथा ही झन्होंनी कोल्याला वैक्सीन को निःसंकोच लगवाने के लिए भी आह्वान किया और कहा कि भारत देश से जिया के कई देशों को स्वयं से प्रेरित किया है । युवा वर्ग को हमेशा देश के प्रति समर्पित रहकर अपना योगदान देने में तत्पर रहना चाहिए । साथ ही महिला सशक्तिकरण के प्रति भी जागरूक करते हुए कहा कि आज हमारे देश की बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं , विश्व में देश की बेटियों ने नए नए कीर्तिमान स्थापित कर देश का नाम रोशन कर रही हैं । बेटियों को सिविल सेवा के क्षेत्र में भी आगे बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए । स्वयं को आत्मनिर्भर बनाकर हमें दूसरों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनना चाहिए । 
पारितोषिक वितरण मुख्य अतिथि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के मुख्य इंजिनियर , हरियाणा प्रवीण कुमार गोयल ने कहा कि प्रतिबद्धता और समर्पण से हम अपने ध्येय को पा सकते हैं । साथ ही उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष को भी सांझा किया व कहा कि मुझे एक अध्यापक का पुत्र होने पर गर्व जो कि समाज को एक नई दिशा देते हैं । उन्होंने कहा कि हमें अपने माता- -पिता और गुरूओं का सच्चे दिल से मान - सम्मान व आदर करना चाहिए । साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में संस्कारों का महत्वपूर्ण योगदान होता है । उन्होंने महाविद्यालय की मैनेजमेंट और तमाम व्यवस्थाओं की खुले दिल से भरपूर प्रशंसा की ।
प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कॉलेज प्रांगण पहुँचे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने जीवन में चुनौतियों को सहज स्वीकार कर मुकाबला करना चाहिए । उन्होंने मुख्य अतिथि सहायक पुलिस अधिक्षक पानीपत पूजा वशिष्ठ व के संघर्ष व मजबूत इरादों से सिविल सर्विस में रहकर देशसेवा की भावना से युवा वर्ग को प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया । उन्होनें मैडम पूजा वशिष्ठ द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को स्थाई रूप से दुरूस्त बनाने के प्रयासों की भी जमकर सराहना की । 
उन्होंने सायंकालीन सत्र में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के मुख्य इंजिनियर , हरियाणा पी.के गोयल का आभार व्यक्त किया । उन्होंने उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया । महोत्सव के पुरस्कार वितरण सत्र में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के मुख्य इंजिनियर , हरियाणा प्रवीण कुमार गोयल का पुष्पगुच्छ , शॉल व स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया । साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि हमें आत्मनिर्भर बनकर दूसरों को रोजगार देने वाला बनना चाहिए । उन्होंने कहा कि आर्य कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के निरंतर प्रयासों से कॉलेज के लगभग 250 विद्यार्थी प्रतिवर्ष केयूके की टॉप टेन मेरिट सूची में अपना स्थान पाकर कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शैक्षणिक के साथ - साथ सांस्कृतिक व खेल के क्षेत्र में बढ़चढ़ भाग लेना चाहिए । उन्होंने यह भी बताया कि पांचवी बार आर्य कॉलेज को युवा महोत्व के आयोजन करवाने का जो अवसर मिला है यह हमारा सौभाग्य है । उन्होंने सभी प्रतिभागियों से कहा कि हमें मंच के माध्यम से अपनी कला को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है हमें परिणामों से कभी नाखुश नहीं होना चाहिए हमें निरंतर सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए । 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय , कुरुक्षेत्र की ओर ज्यूरी सदस्य के तौर पर आए डॉ.अशोक चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि आर्य महाविद्यालय में आयोजित करनाल जोन के 43 वें युवा महोत्सव का शानदार आयोजन हुआ । उन्होंने कहा कि इन तीन दिनों में महोत्स में किसी भी प्रकार की किसी को भी कोई असुविधा नहीं हुई , उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय , कुरुक्षेत्र द्वारा बनाए गए एस.ओ.पी के नीयमों का पालन किया गया । महोत्सव तीनों दिन यू टयूब के माध्यम से भी देखा गया । उन्होंने आर्य पीजी कॉलेज के प्रबधन की जमकर सहराना की ।
👉केयूके डी.वाई.सी.ए से उपनिदेशक डॉ.गुरुशरण ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों की कला की प्रशंसा के साथ युवा महोत्सव के प्रबंधन की सरहना की ओर कहा कि कोरोना महामारी के अंतिम चरण के चलते इस तरह के आयोजनों के सफलता पूर्वक समापन पर हमें सभी पर गर्व है । 
आर्य कॉलेज प्रंबधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिगंला ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा सौभाग्य है जो महाविद्यालय को पांचवी बार युवा महोत्व करवाने का सुअवसर मिला है । युवा महोत्सव में सभी दर्शकों ने जमकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और विभिन्न विधाओं का आनंद लिया । उन्होंने आश्वासन दिया कि इसी तरह भविष्य में भी कॉलेज प्रबंधन कमेटी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरे मन व निष्ठा से समर्पित रहेगी । 
👉अंत में कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी डॉ.रामनिवास ने सभी का आभार वयक्त किया ओर आश्वासन दिया कि भविष्य में भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर इसी तरह पूरी निष्ठा के साथ प्रयास किए जाएंगे । 
43 वें युवा महोत्सव में ओवरऑल ट्राफी आर्य पीजी कॉलेज पानीपत ने अपने नाम की आर्य महाविद्यालय ने कुल 29 विधाओं में से 17 विधाओं में प्रथम , 6 विधाओं में द्वितीय व 3 तीन विधाओं में तृतीय स्थान हासिल कर एक नया इतिहास रच दिया । वहीं एस.डी पीजी कॉलेज पानीपत ने दूसरा व डी.ए.वी पीजी कॉलेज करनाल ने हासिल किया तीसरा स्थान हासिल किया । 
इस अवसर पर केयूके की ओर से ओबर्जवर डॉ.रमेश ढांडा , पानीपत रेड क्रॉस सोसायटी से प्रोजेक्ट डायरेक्टर सोनू सिंह व सचिव गौरव आर.कर्ण , समाजसेवी व उद्योगपति निखिल शिंगला , रश्मि शिंगला , दीपक भाटिया , अनुभा गुप्ता , नरेश , सुमन गोयल , हरिश ग्रोवर , अशोक गुप्ता , डॉ.ऋषिाल , संजय अग्रवाल , डॉ.अजय गर्ग , डॉ.आर.पी सैनी , डॉ.संदीप कंधवाल , डॉ रानी रजनी , समाजसेवी राकेश मित्तल , प्रो.मिनाक्षी , मैडम रितु गोयल , उपाचार्या डॉ.संतोष टिक्कू , सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी डॉ.रामनिवास , डॉ.मिनाक्षी चौधरी , प्रो.सतबीर सिंह , डॉ.नीलू खालसा , डॉ.विजय सिंह सहित अन्य मौजूद रहे । 
तीसरे दिन 11 फरवरी 2021 के युवा महोत्सव के ये रहे परिणाम - 
हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा- में आर्य पीजी कॉलेज पानीपत प्रथम , डी.ए.वी पीजी कॉलेज करनाल द्वितीय व आई.बी कॉलेज पानीपत तृतीय स्थान पर रहा । 
ग्रुप डांस ( हरियाणवी ) में आर्य पीजी कॉलेज पानीपत प्रथम , एस.डी . पीजी कॉलेज पानीपत द्वितीय व डी.ए.वी पीजी कॉलेज करनाल तृतीय स्थान पर रहा । 
वेस्टर्न वोकल सोलो - में एस.डी. पीजी कॉलेज पानीपत प्रथम , दयाल सिंह कॉलेज करनाल द्वितीय व गुरू नानक खालसा कॉलेज करनाल तृतीय स्थान पर रहा ।
वेस्टर्न वाद्य यंत्र सोलो - मे गुरू नानक खालसा कॉलेज करनाल प्रथम , आर्य पीजी कॉलेज पानीपत द्वितीय व दयाल सिंह कॉलेज करनाल तृतीय स्थान पर रहा । 
ग्रुप सांग वेस्टर्न में आर्य पीजी कॉलेज पानीपत प्रथम , आई.बी कॉलेज पानीपत द्वितीय व एस.डी. पीजी कॉलेज पानीपत स्थान पर रहा । 
09 फरवरी 2021 की विधाओं के परिणाम : 
कोरियोग्राफी में एस.डी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत प्रथम , आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वितीय स्थान पर रहा । 
माइम में आई.बी. महाविद्यालय , पानीपत प्रथम , दयाल सिंह महाविद्यालय करनाल द्वितीय और आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय तृतीय स्थान पर रहा । 
क्लासिकल डांस सोलो में राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय करनाल प्रथम , दयाल सिंह महाविद्यालय करनाल द्वितीय स्थान पर रहा ।
फॉक सांग हरियाणवी सोलो में पं.चिरंजी लाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय करनाल प्रथम , डी.ए.वी पी.जी.कॉलेज करनाल द्वितीय व एस.डी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत तृतीय स्थान पर रहा । 
लाईट वोकल इंडियन - में गुरू नानक खालसा महाविद्यालय करनाल प्रथम , राजकीय महिला महाविद्यालय करनाल द्वितीय व केवीए डी.ए.वी करनाल तृतीय स्थान पर रहा । 
क्लासिकल वोकल सोलो - आर्य पीजी कॉलेज पानीपत प्रथम , केवीए डी.ए.वी महिला महाविद्यालय करनाल द्वितीय व राजकीय महिला महाविद्यालय तरावड़ी तृतीय स्थान पर रहा । 
सोलो डांस हरियाणवी ( पुरूष वर्ग ) में एस.डी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत प्रथम , दयाल सिंह महाविद्यालय करनाल द्वितीय व आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत तृतीय स्थान पर रहा । 
सोलो डांस हरियाणवी ( महिला वर्ग ) में , आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत प्रथम , एस.डी . स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत द्वितीय , आई.बी.कॉलेज पानीपत तृतीय स्थान पर रहा । 
ग्रुप सांग जनरल में आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत प्रथम , राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय करनाल द्वितीय , गुरूनानक खालसा कॉलेज करनाल तृतीय स्थान पर रहा । 
फॉक सांग जनरल में डी.ए.वी पी.जी.कॉलेज करनाल प्रथम , आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत द्वितीय , गुरूनानक खालसा कॉलेज करनाल तृतीय स्थान पर रहा । 
रिचुअल में आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत प्रथम , गुरूनानक खालसा कॉलेज करनाल द्वितीय , जीवन चानना महिला महाविद्यालय असंध तृतीय स्थान पर रहा । 
पॉप सांग हरियाणवी में आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत प्रथम , डी.ए.वी पी.जी.कॉलेज , करनाल द्वितीय , एस.डी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय , पानीपत तृतीय स्थान पर रहा । 
संस्कृत ड्रामा में डी.ए.वी पी.जी.कॉलेज , करनाल प्रथम , राजकीय महिला महाविद्यालय , करनाल द्वितीय व एस.डी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय , पानीपत तृतीय स्थान पर रहा । 
10 फरवरी 2021 की विधाओं के परिणाम : 
रसिया ग्रुप डांस में आर्य पीजी कॉलेज पानीपत प्रथम , एस.डी पीजी कॉलेज पानीपत द्वितीय व डी.ए.वी पीजी कॉलेज करनाल तृतीय स्थान पर रहा । 
क्लासिकल इंस्टुमेंटल सोलो ( परकशन ) में आर्य पीजी कॉलेज पानीपत प्रथम राजकीय महाविद्यालय पानीपत द्वितीय व पं.चिरंजी लाल राजकीय महाविद्याल करनाल तृतीय स्थान पर रहा ।
हरियाणवी हास्य नाटिका में आर्य पीजी कॉलेज पानीपत प्रथम , डी.ए.वी पीजी कॉलेज द्वितीय व एस.डी. पीजी कॉलेज पानीपत तृतीय स्थान पर रहा । 
मिमिक्री में आर्य पीजी कॉलेज पानीपत प्रथम , एस.डी.कॉलेज पानीपत द्वितीय व दयाल सिंह कॉलेज करनाल तृतीय स्थान पर रहा । 
क्लासिकल इंस्ट्रमेंटल ( नॉन परकशन ) में के.वी.ए डी.ए.वी महिला महाविद्यालय करनाल प्रथम , आर्य पीजी कॉलेज पानीपत द्वितीय व राजकीय महिला महाविद्यालय करनाल तृतीय स्थान पर रहा । 
वन एक्ट प्ले में एस.डी. पीजी कॉलेज पानीपत प्रथम , आर्य पीजी कॉलेज पानीपत द्वितीय व डी.ए.वी पीजी कॉलेज करनाल तृतीय स्थान पर रहा ।
ग्रुप सांग हरियाणवी राजकीय महिला महाविद्यालय करनाल प्रथम , आर्य पीजी कॉलेज पानीपत द्वितीय व आई.बी कॉलेज पानीपत तृतीय स्थान पर रहा । 
ग्रुप डांस जनरल में आर्य पीजी कॉलेज पानीपत प्रथम , गुरू नानक खालसा कॉलेज करनाल द्वितीय व एस.डी. पीजी कॉलेज पानीपत तृतीय स्थान पर रहा । 
फॉक सांग इंस्ट्रमेंटल में आर्य पीजी कॉलेज पानीपत प्रथम , एस.डी . पीजी कॉलेज पानीपत द्वितीय व राजकीय महिला महाविद्यालय करनाल तृतीय स्थान पर रहा । 
इंडियन ऑर्केस्ट्रा में आर्य पीजी कॉलेज प्रथम , राजकीय महिला महाविद्यालय करनाल द्वितीय व आई.बी कॉलेज पानीपत तृतीय स्थान पर रहा । 
सांग में आर्य पीजी कॉलेज पानीपत प्रथम , एस.डी पीजी कॉलेज द्वितीय व डी.ए.वी पीजी कॉलेज करनाल तृतीय स्थान पर रहा ।