Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में हुई ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता


Image


महाविद्यालय के हिंदी विभाग के उपक्रम हिंदी साहित्य परिषद द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का ऑनलाइन माध्यम से आयोजन किया गया | कोविड-19 के तहत प्रतियोगिता को केवल वर्चुअल स्पेस पर आयोजित किया गया|

इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, आत्मनिर्भर भारत, वर्तमान में हिंदी भाषा की दशा और दिशा, कोरोना काल : मानवता को एक चुनौती, नारी सशक्तिकरण : आधा सपना आधा इत्यादि विषयों पर निबंध लिखे गए|

हर्ष का विषय यह है कि इस प्रतियोगिता में लगभग 100 प्रतिभागियों के ऑनलाइन माध्यम से निबंध प्राप्त हुए| इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने हस्तलिखित रूप में निबंध लिखकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया |

सभी विद्यार्थियों के निबंध प्रत्येक विषय पर गहन अनुभूति के साथ विस्तार पूर्वक हिंदी विभाग को उपलब्ध हुए हैं | इस निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी बधाई का पात्र है|

हिंदी साहित्य परिषद के संरक्षक प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी का उत्साह बढ़ाया |

हिंदी विभाग के सभी प्राध्यापकों व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.नीरज ठाकुर ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी |


 यह रहे प्रतियोगिता के परिणाम


विजेता प्रतिभागियों को हिंदी साहित्य परिषद की ओर से नकद पुरस्कार,  ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए| निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्राप्त निबंधों का हिंदी विभाग द्वारा गहन मूल्यांकन कर प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया |

प्रथम पुरस्कार बी.एससी. द्वितीय वर्ष की नेहा शर्मा विषय नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, द्वितीय पुरस्कार बी.एससी. तृतीय वर्ष की प्रतिभा रानी विषय नारी सशक्तिकरण : आधा सपना आधा सच, तृतीय पुरस्कार बी. ए. द्वितीय वर्ष की निशा विषय नारी सशक्तिकरण, सांत्वना पुरस्कारों में बी.कॉम. प्रथम वर्ष के अर्पण जैन विषय आत्मनिर्भर भारत, बी.ए. प्रथम वर्ष की ऋतु विषय कोरोना काल : मानवता को एक चुनौती इत्यादि विषय रहे |


हिंदी साहित्य परिषद द्वारा कोविड-19 के तहत ऑनलाइन माध्यम से आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता को सुनियोजित रूप से संपन्न किया गया|