Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज के 15 विद्यार्थियों का बैंक ऑफ बडौदा फाईनेंशियल सॉल्यूशनस लिमिटेड में हुआ चयन


आर्य पीजी कॉलेज  की कैरियर गाईडेंस एवं प्लेसमैंट सैल द्वारा समर इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के 15 विद्यार्थियों का बैंक ऑफ बडौदा फाईनेंशियल सॉल्यूशनस लिमिटेड में चयन हुआ है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने इस शानदार उपलब्धि पर चयनीत हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व कैरियर गाईडेंस एवं प्लेसमैंट सैल के समनवयक प्रो. पंकज चौधरी, प्रो.आस्था गुप्ता व डॉ. सोनिया सोनी को बधाई।
 प्रबंधन समीति के अध्यक्ष सुरेंद्र शिंगला ने कहा कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थी साल दर साल केयूके की मेरिट में अपने महाविद्यालय के मेरिट ग्राफ को बढाते ही जा रहे हैं। जसके परिणाम स्वरूप देश की बडी-बडी कंपनियां महाविद्यालय के प्रांगण में आ कर विद्यार्थियों का चयन कर उनको जॉब ऑफर करती है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस शानदार उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों की कडी मेहनत व कॉलेज के प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन को जाता है।
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज  की कैरियर गाईडेंस एवं प्लेसमैंट सैल द्वारा समर इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के 50 विद्यार्थियों ने आवेदन किया जिसके बाद 15 विद्यार्थियों का चययन बैंक ऑफ बडौदा फाईनेंशियल सॉल्यूशनस लिमिटेड में हुआ। उन्होंने बताया कि इस समर इंटर्नशिप कार्यक्रम में महाविद्यालय के हर संकाय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया भावना गुगलानी बी.कॉम अंतिम वर्ष, रूपाली बी.कॉम आनर्स अंतिम वर्ष, दिव्या गोयल बी.कॉम आनर्स अंतिम वर्ष, पंकज मिगलानी एम.कॉम अंतिम वर्ष,भावना अंतिम वर्ष, गुंजन बी.कॉम आनर्स अंतिम वर्ष, हर्षिता, हिमांशी, प्रियंका गोयल, विक्रम अरोडा, पल्लवी सिंह, आशू, अजय, नेहा राठी समेत 15 विद्यार्थियों का चयन हुआ।
कैरियर गाईडेंस एवं प्लेसमैंट सैल के समनयक प्रो. पंकज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक ऑफ बडौदा फाईनेंशियल सॉल्यूशनस लिमिटेड द्वारा स्नातक व स्नातकोतर के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को समर इंटर्नशिप के लिए ऑफर किया गया था। जिसका समय 2 महीने था सारा कार्य वर्क फॉरम होम के जरीए ही करना था। इन विद्यार्थियों के लिए काम था की बैंक के लिए नये कस्टमर जोडना, बैंक की मार्किट को बढाना,बैंक के उत्पादों व सेवाओं से ग्राहक को रूबरू करवाना इत्यादि। इंटर्नशिप पूरी होने के बाद इन विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व स्टाईफंड भी दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि साक्षात्कार ऑनलाईन लिया गया था यह प्रकिया एक हफ्ते तक चली। साथ ही उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह के अवसर विद्यार्थियों को महाविद्यालय और प्लेसमैंट सैल द्वारा दिए जाते हैं देश की इन बडी कंपनीयों जियो डिजिटल, बॉब फाईनेंशियल सॉल्यूशनस लिमिटेड, ई कर्लक, कनसेनट्रीक्स के साथ कॉलेज का ओएमयू साईन हुआ हैं ये कंपनिया समय-समय पर कॉलेज प्रांगण में आ कर विद्यार्थियों का चयन करती हैं।