Arya P.G. College, Panipat

करो योग रहो निरोग


Image

आर्य पीजी कॉलेज के सभी विद्यार्थी करेंगे योग। ये कहना आर्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता का। 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर डॉ. जगदीश ने बताया कि करोना महामारी की वजय से विद्यार्थी कॉलेज नही आ पा रहे हैं लेकीन इसके बावजूद भी विद्यार्थी घर पर रह कर ही योग करेंगे। उन्होंने बताया कि कॉलेज के सभी प्राध्यापक, एन.एस.एस, एन.सी.सी व रेड रिबन के स्वयं सेवक महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से योग करने के लिए प्रेरित करेंगे की वो अपने पूरे परिवार के साथ घर पर रह कर ही योग करें व अपने साथियों और आस पास के लोगों को फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश भेज कर योग करने के लिए जागरूक करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आज पूरा विश्व कोरोना की महामारी से जूझ रहा है और अभी तक इसके ईलाज के लिए कोई वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं तो ऐसे में कोरोना से बचाव का सबसे आसान उपाय योग ही है। योग करने से व्यक्ति में(इम्यूनीटि)की मात्रा बढ जाती है जिससे शरीर में रोगों से लडने की शक्ति बढती है। डॉ.गुप्ता ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि उच्चतर शिक्षा निदेशालय, हरियाणा द्वारा योग दिवस के अवसर पर एक प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थियों को अपने व अपने परिवार वालों के साथ योग करते हुए फोटा क्लिक करके(हर घर योगा) र्पोटल पर भेजनी है विजेता प्रतियोगियों को हरियाणा सरकार द्वारा उचित पुरस्कार भी दिए जाएगें।

कॉलेज की एन.सी.सी व रेड रिबन ईकाइ के समंवयक डॉ. विजय सिंह ने कहा कि प्रतिदिन योग करने से व्यक्ति के बिमार होने की संम्भावनाए खत्म हो जाती हैं।

एन.एस.एस ईकाइ के समंवयक प्रो. विवेक गुप्ता ने बताया कि कॉलज की एन.एस.एस. ईकाइ के वॉलंटीयर समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं वो चाहे बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान हो या फिर जल बचाओ अभियान, वन बचाओ वृक्ष लगाओ अभियानों का हिस्सा बनकर समाज को जागरूक करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि योग करने से तन और मन दोनों स्वच्छ रहते हैं।