Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों विभिन्न विधाओं में जीते पुरस्कार


Image
आर्य पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में पुरस्कार जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता का आयोजन माता सुंदरी कन्या कॉलेज, निसिंग में हुआ। जिसमें प्रदेश के 25 कॉलेजों के लगभग 240 विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बुधवार को विजेता विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने स्वागत किया और जीवन में और तरक्की करने के लिए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व इस शानदार सफलता के लिए प्रो. राजेश गर्ग को बधाई दी।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्य कॉलेज के 8 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें रितिक गोयल, बी.कॉम ने कविता में प्रथम स्थान और 700 रुपए का नकद पुरस्कार, हर्षदीप कौर, बीकॉम ने पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान और 700 नकद पुरस्कार, शिवानी, बीकॉम ने स्लोगन राइटिंग में तृतीय स्थान और 500 रुपए नकद पुरस्कार जीता। वहीं पंकज को भाषण, इंदरप्रीत को पोस्टर मेकिंग, जिया को रंगोली, साधना को स्लोगन, मुस्कान को रंगोली में सांत्वना पुरस्कार मिला। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता समय-समय पर होनी चाहिए। जिससे विद्यार्थियों को एक मंच मिलता है और इसके जरिए विद्यार्थी अपनी कला को प्रदर्शित कर सकते हैं।

टीम का नेतृत्व वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश गर्ग ने किया। इस अवसर पर डॉ. मधु गाभा, डॉ. मनीषा नागपाल, प्रो. प्रिया गुप्ता, प्रो. आस्था गुप्ता, प्रो. राजेश गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे।

प्राचार्य