Arya P.G. College, Panipat

'लोजिट प्रोबिट मॉडल' विषय पर हुआ एक दिवसीय सेमिनार


Image

आर्य पीजी कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में ईकोमैट्रिक्स के 'लोजिट प्रोबिट मॉडल' विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में अर्थशास्त्र विभाग के स्नातकोतर के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिसमें दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के प्रो.डॉ.सुरेंद्र बंसल ने शिरकत की। कॉलेज प्रांगण पहुँचने पर उपाचार्या डॉ.संतोष टिक्कू ने अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया साथ ही उन्होंने अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.सतबीर सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को सेमिनार के सफल आयोजन की बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


प्रो.डॉ.सुरेंद्र बंसल ने अपने संबोधन में बताया कि रिसर्च के लिए 'लोजिट प्रोबिट मॉडल' अहम् भूमिका अदा करता है। साथ ही उन्होंने पर्यावरण इकोनॉमिक्स का उदाहरण देते हुए मॉडल के बारे में विस्तार से चर्चा की।


प्रो.सतबीर सिंह ने बताया कि ईकोमैट्रिक्स रिसर्च के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण विषय है। विद्यार्थियों को भविष्य में आगे बढऩे के लिए अपने शोध क्षेत्र का निर्धारण कर पूरी मेहनत से कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर प्रो.रमेश शिंगला, डॉ.रजनी शर्मा, डॉ.वर्षा, प्राध्यापिका अंजू मलिक, हिना, कीर्ति समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

प्राचार्य