Arya P.G. College, Panipat

‘सेक्सुअल ओफेंस रियलेटी एंड रेमेडी’ विषय पर हुआ विस्तार व्याख्यान का आयोजन


Image


आर्य कॉलेज के महिला प्रकोष्ठ एवं कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को ‘सेक्सुअल ओफेंस रियलेटी एंड रेमेडी’ विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर एडवोकेट अंजु सिंह,चंचल व पूनम ने शिरकत की। कॉलेज की उपाचार्या डॉ. संतोष टिक्कू ने मुख्य वक्ता का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया व कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महिला प्रकोष्ठ एवं कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ. अनुराधा सिंह व डॉ. मीनल तालस को बधाई दी। उपाचार्या डॉ. संतोष टिक्कू ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए समय समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करवाते रहना चाहिए।


मुख्य वक्ता एडवोकेट अंजु सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सेक्स एजुकेशन के अभाव के कारण ही सेक्सुअल ओफेंस बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि  विद्यर्थिंयों  को सेक्स एजुकेशन के लिए जागरूक करना चाहिए। जिससे बढ़ते सेक्सुअल ओफेंस को रोका जा सके।


कार्यक्रम के दौरान डॉ. कंचन प्रभाती एवं सुमन सिंगला समेत अन्य स्टाफ सदस्य  मौजूद रहे ।