Arya P.G. College, Panipat

संचार कौशल व साक्षात्कार रणनीतियां विषय पर कार्यशाला का हुआ शानदार आयोजन


Image

आर्य पीजी कॉलेज की करियर गाईडैंस एवं प्लेसमेंट सैल व आई.सी.आई.सी.आई एकेडमी फॉर स्किल्स करनाल के संयुक्त तत्वावधान में संचार कौशल व साक्षात्कार रणनीतियां विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मणि जयसवाल ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। कॉलेज प्रांगण पहुँचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया व करियर गाइडेंस व प्लेसमेंट सैल के समन्वयक प्रो.आस्था गुप्ता, प्रो.पंकज चौधरी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेन्द्र शिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर व सभी सदस्यों ने वर्कशाप की सरहाना की ओर सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे है जोकि हमारे लिए गर्व की बात है।

मणि जयसवाल ने विद्यार्थियों को संचार कौशल के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने साक्षात्कार के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए बायोडाटा, साक्षात्कार के गुरों को विस्तार से बताया।

प्रो.पंकज चौधरी ने बताया कि वर्कशाप का उद्देश्ये विद्यार्थियों को साक्षात्कार से पहले की जाने वाली तैयारियों बारे ज्यादा से ज्यादा जानकारी होनी चाहिए। उन्होनें बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों चहुँमुखी विकास होता है व विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है। इस कार्यक्रम में 300 से अधिक विद्यार्थी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि आई.सी.आई.सी.आई एकेडमी फॉर स्किल्स करनाल द्वारा विद्यार्थियों को 3 माह की ट्रेनिंग सी.एस.आर के अंतर्गत नि:शुल्क दी जाएगी। इस ट्रैनिंग में इंग्लिश स्पीकिंग, एम.एस ऑफिस, साक्षात्कार से लेकर प्लेसमेंट भी करवाया जाएगा। मंच संचालन में प्रो.पंकज चौधरी ने अहम् भूमिका निभाई।

इस अवसर पर डॉ. मनीषा नागपाल, प्रो.रश्मि गुप्ता, प्रो.श्वेता शर्मा, प्रो.सान्या, प्रो.कनिका शर्मा, प्रो.विकास काठपाल, प्रो.विक्रम सहित अन्य मौजूद रहे।

प्राचार्य