Arya P.G. College, Panipat

दूसरे दिन इंटिरीयर डिजाइनिंग प्रदर्शनी में छाई वेस्ट से बनी कलाकृतियां


Image

आर्य पीजी कॉलेज में शनिवार को सेनेरजिक-2020 के दूसरे दिन बी.वॉक. इंटीरियर डिजाइनिंग, टेक्सटाइल्स व गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इंटीरियर डिजाइनिंग प्रदर्शनी का शानदार प्रदर्शन रहा। डॉ.जगदीश गुप्ता ने प्रदर्शनी में प्रस्तुत सभी सुंदर कलाकृतियों की सराहना करते हुए कॉलेज उपाचार्या डॉ.संतोष टिक्कू सहित अन्य स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी। महाविद्यालय की प्रंबधक समीति के प्रधान सुरेंद्र शिगला ने इंटीरियर डिजाइनिंग प्रदर्शनी की जमकर सराहना करते हुए सभी स्टाफ सदस्यों , विद्यार्थियों को बधाई दी।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक क्षेत्रों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेने से विद्यार्थियों को नया सीखने का अवसर मिलता है। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करके कलाकृतियों की भरपूर सराहना की। उन्होंने कहा कि हम अपने दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली विभिन्न वस्तुओं को प्रयोग करके वेस्ट के रूप में फैंक देते हैं लेकिन कई बार इन्हीं वेस्ट वस्तुओं को हम अपनी रचनात्मकता द्वारा सदुपयोग कर उपयोगी वस्तुएं बना सकते हैं।

कॉलेज उपाचार्या व प्रदर्शनी के संयोजक डॉ.संतोष टिक्कू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा वेस्ट मैटिरियल का प्रयोग किया गया है। विद्यार्थियों ने पुरानी प्लास्टिक की बोतलें, पुराने साईकिल के रिम, अखबार की रद्दी के साथ साथ घरों में प्रयोग न होने वाले वेस्ट का प्रयोग करके सुंदर कलाकृतियों को बनाया। उन्होंने बताया कि इस तरह की कलाकृतियों से घरों के साथ साथ अपने कार्यालयों की भी शोभा बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यो में भाग लेने से विद्यार्थियों में छुपी कला निखर कर सामने आती है। इस अवसर पर कॉलेज के बी.वॉक.इंटीरीयर डिजाइनिंग, टेक्सटाइल्स व गृह विज्ञान विभाग के स्टाफ सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे।

प्राचार्य