Arya P.G. College, Panipat

सुर तरंग नैशनल क्लासिकल म्यूजिक कंपीटिशन में आर्य कॉलेज की टीम ने इंडियन क्लासिकल आरकेस्ट्रा में पाया प्रथम स्थान


Image

आर्य पीजी कॉलेज संगीत वादन विभाग की टीम ने आर्गेनाइजेशन फॉर सोशल एंड कल्चरल एवेयरनैस (औसका) व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के म्यूजिक एवं डांस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 1 से 2 फरवरी को आयोजित सुर तरंग नैशनल क्लासिकल म्यूजिक कंपीटिशन में भाग लिया। जिसमें आर्य कॉलेज की टीम ने इंडियन क्लासिकल आरकेस्ट्रा प्रतिभा में प्रथम स्थान प्राप्त कर युवा संगीत कला रत्ना अवार्ड से सम्मान प्राप्त किया। कॉलेज प्रांगण पहुँचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने विजेता टीम का शानदार स्वागत किया व सभी प्रतिभागीयों के सफल भविष्य की कामना की। प्राचार्य ने इस शानदार सफलता के लिए कॉलेज संगीत वादन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नीलू खालसा के साथ-साथ अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। महाविद्यालय की प्रंबधक समीति के प्रधान सुरेंद्र शिगला, उपप्रधान यशपाल मित्तल, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य ने इस शानदार जीत की बधाई देते हुए विद्यार्थियों व स्टाफ की सराहना की।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि संगीत वादन विभाग की टीम ने औसका व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के म्यूजिक एवं डांस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 1 से 2 फरवरी को आयोजित सुर तरंग नैशनल क्लासिकल म्यूजिक कंपीटिशन में भाग लेकर इंडियन क्लासिकल आरकेस्ट्रा प्रतिभा में प्रथम स्थान प्राप्त कर युवा संगीत कला रत्ना अवार्ड से सम्मान प्राप्त किया है जोकि हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि कॉलेज प्रबंधन समिति विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत है। महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर पूरे प्रदेश में महाविद्यालय का नाम रोशन किया जा रहा है।

विभागाध्यक्ष डॉ.नीलू खालसा ने बताया कि समय-समय पर महाविद्यालय में इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को नया सीखने का अवसर मिलता है व विद्याथियों का सर्वांगीण विकास होता है। संगीत विभाग के तबला वादक मनदीप सिंह ने विजेता टीम में अहम् भूमिका अदा की। इस अवसर पर डॉ.नीलू खालसा, डॉ.रामनिवास, प्रो.मिनाक्षी चौधरी, मनदीप सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।